मेगा मिशन सोसायटी चीफ मिनिस्टर समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना (MMS-CMSGUY) ने एकाउंट असिस्टेंट एवं अन्य 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 16 मई 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि –16 मई 2017
पदों का विवरण:
- एमआइएस डाटा मैनेजर - 01 पद
- एमआइएस डाटा असिस्टेंट - 02 पद
- एकाउंट ऑफिसर – 01 पद
- एकाउंट असिस्टेंट – 03 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट - 02 पद
MMS-CMSGUY में एकाउंट असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड:
MMS-CMSGUY में एकाउंट असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता:
- एमआइएस डाटा मैनेजर –आईटी में प्रथम श्रेणी से एमसीए /बीई या बीटेक
- एमआइएस डाटा असिस्टेंट - बीसीए /बीई/बीटेक को प्राथमिकता, कंप्यूटर में डिप्लोमा के साथ स्नातक
- एकाउंट ऑफिसर – अच्छे एकेडमिक रिकार्ड के साथ सीए
- एकाउंट असिस्टेंट – कम से कम 55% अंकों के साथ एमकॉम और कंप्यूटर में डिप्लोमा
- जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट - कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर का ज्ञान
MMS-CMSGUY में एकाउंट असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवश्यक अनुभव:
सभी पदों के लिए आवश्यक अनुभव 1 से 4 वर्ष तक है. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
MMS-CMSGUY में एकाउंट असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ईमेल आईडी: ceocmsguy@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं और हार्ड कॉपी ओ/ओ सीईओ, एमएमएस- सीएमएसजीयूवाई, ब्लॉक-सी, 2 फ्लोर, असम सेकेटरिएट (सिविल), दिसपुर, गुवाहाटी-6 के पते पर 16 मई 2017 शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं.
जानें क्यों प्राइवेट जॉब्स की तुलना में गवर्नमेंट जॉब्स की तरफ है युवाओं का आकर्षण
3000+ सरकारी नौकरी: आवेदन की अंतिम तिथि आज, दिल्ली पुलिस, DU, बैंक एवं अन्यों में रिक्तियां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation