वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन अहम है. जी हाँ विभिन्न सरकारी संगठनों ने 3000 से भी अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज ही है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नही किया है वे शीघ्र ही निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ आज ही इन पदों के लिए आवेदन करें.
आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में SI, ASI एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 2 दिनों के अंदर यानी 15 मई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजना करेगी जो दो चरणों में होगा- परीक्षा (पेपर-1) की तिथि- 30 जून से 7 जुलाई 2017 एवं परीक्षा(पेपर-2) की तिथि- 8 सितम्बर 2017 प्रस्तावित है.
वहीँ दूसरी ओर दिल्ली विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के 399 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 15 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने 131 इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कारपेंटर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से विज्ञापन जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2017 है.
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) प्रिंसिपल बैंच ने शुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए केयरटेकर, जूनियर अकाउंट ऑफिसर और अन्य 79 पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन की तारीख से 45 दिनों (15 मई 2017) के भीतर आवेदन भेज सकते हैं.
उपर्युक्त बताये गए पदों के साथ अन्य पदों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि हम आपको नीचे दिए लिंक में दे रहें हैं. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप 3000+ अधिसूचित पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं नियत समय के अंदर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने केयरटेकर और अन्य 79 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
MOAFW में निकली मेडिकल फिजिसिस्ट पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
उड़ीसा में नर्स, चौकीदार समेत कई वेकेंसी, 15 मई के पहले करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के 399 पदों के लिए निकली वेकेंसी
प्रधान जिला न्यायालय, विल्लुपुरम में कार्यालय सहायक एवं अन्य 71 पदों हेतु 15 मई तक करें अप्लाई
HSCC इंडिया लिमिटेड में कंसल्टेंट की वेकेंसी, 15 मई के पहले करें आवेदन
एम्स, ऋषिकेश में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद, ग्रुप बी के 4 पदों के लिए करें आवेदन
स्नातक हैं तो बन सकते हैं अंग्रेजी रिपोर्टर....करें 15 मई तक आवेदन
OTELP प्लस, मलकानगिरी में सामाजिक और भूमि संरक्षण क्षेत्रों में विशेषज्ञों के 08 पदों के लिए वेकेंसी
CSSEIP भर्ती 2017, फील्ड इन्वेस्टिगेटर के 3 पदों के लिए 15 तक करें आवेदन
IIFT में फैकल्टी के पदों के लिए निकली वेकेंसी
ग्रेजुएट्स BMRC में प्रोग्रामर (आईटी) के 2 पदों के लिए 15 मई तक कर सकते हैं अप्लाई
महेश बैंक में असिस्टेंट अकाउंटेंट ग्रेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए निकली वेकेंसी
UCIL द्वारा 131 इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कारपेंटर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation