प्रधान जिला न्यायालय, विल्लुपुरम ने कार्यालय सहायक और अन्य 71 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 15 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 मई 2017
प्रधान जिला न्यायालय, विल्लुपुरम में पदों का विवरण:
• रीडर - 02 पद
• एग्जामिनर - 07 पद
• सीनियर बेलीफ- 16 पद
• जूनियर बेलीफ- 17 पद
• कार्यालय सहायक -26 पद
• कंप्यूटर ऑपरेटर - 03 पद
कार्यालय सहायक और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• रीडर, एग्जामिनर, सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलीफ - उम्मीदवार ने एसएसएल.सी. पास की हो.
• कार्यालय सहायक- उम्मीदवार ने 8 वीं पास की हो.
• कम्प्यूटर ऑपरेटर- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री या बीए या बीएससी या बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति (अरुणथाथीय), अनुसूचित जनजाति और निर्धन विधवा- 18 से 35 वर्ष
• पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग (मुस्लिम), अधिकांश पिछड़ा वर्ग / निदानित समुदाय- 18 से 32 वर्ष
• अन्य "(यानी, अनुसूचित जातियों, एससी (ए), एसटी, एमबीसी / डीसी, बीसी और बीसीएम से संबंधित नहीं) - 18 से 32 वर्ष
• शारीरिक रूप से विकलांग - 18 से 40 साल
• भूतपूर्व सैनिक (एससी / एसटी / एससी (ए) / बीसी / एमबीसी) - 53 वर्ष
• भूतपूर्व सैनिक (ओसी) - 48 साल
प्रधान जिला न्यायालय, विल्लुपुरम में कार्यालय सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 15 मई 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रधान जिला न्यायालय, विल्लुपुरम के पते पर भेज सकते हैं.
कार्यालय सहायक और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से केवल योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा.
1000+ पुलिस सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य जॉब्स:16 मई के पहले करें आवेदन
मेघालय लोक सेवा आयोग ने टेक्स इंस्पेक्टर और अन्य 59 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
एम्स, रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के 105 पदों के लिए निकली वेकेंसी
प. बंगाल ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस परीक्षा 2017 के तहत 153 पदों पर होगी नियुक्ति, शीघ्र करें आवेदन
1100+ BT असिस्टेंट टीचर की वेकेंसी, 10 मई के पहले करें आवेदन
योगी सरकार के परिवहन विभाग में कंडक्टर की 174 वेकेंसी, 7 मई के पहले करें आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने वेटेरिनरी/ डेंटल सर्जन के 310 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक में निकली ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के 161 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation