यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने 131 इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कारपेंटर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से विज्ञापन जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2017 है.
विज्ञापन सं.: 02/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2017 (अनंतिम)
पदों का विवरण:
कुल पदों की संख्या: 131
- फिटर - 40 पद
- इलेक्ट्रिशियन - 40 पद
- वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) वेल्डर (जी एण्ड इ)- 15 पद
- ऑटो इलेक्ट्रिशियन ऑटो इलेक्ट्रिकल - 05 पद
- इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक इंस्ट्रूमेंटेशन - 05 पद
- टर्नर/मशीनिस्ट टर्नर/मशीनिस्ट- 05 पद
- मेक.(एमवी)/मेक. डीजल मेक.(एमवी)/मेकेनिक डीजल - 04 पद
- अन्य : 17 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
संबंधित ट्रेड, जैसे फिटर, इलेक्ट्रिशियन, ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं अन्य में आइटीआइ ट्रेड सर्टिफिकेट या डिप्लोमा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट अर्थात मैट्रिक व ITI परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार यूसीआइएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.uraniumcorp.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन विज्ञापन जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर इस पते पर भेजें – डिप्टी जनरल मैनेजर (इंस्ट./पर्स. एवं आइआरएस.), यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पीओ: जदुगुडा, जिला – पूर्व सिंहभूम, झारखण्ड - 832102.
सीपीसीएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य 56 पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है? तो 30 जून के पहले करें आवेदन
DTCP, आंध्र प्रदेश में डिप्लोमा एपेंटिस के 252 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation