रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत, 50 COY ASC (SUP) टाइप 'सी', नागालैंड ने 6 कुक, कारपेंटर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 1 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
•आवेदन की अंतिम तिथि– 01 जुलाई 2017
पदों का विवरण
•कुक – 01 पद
•टिन स्मिथ – 01 पद
•फायर फिटर – 01 पद
•इक्विपमेंट रिपेयरर – 01 पद
•बार्बर-01 पद
•कारपेंटर – 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•कुक – मैट्रिकुलेशन या समकक्ष; हर तरह के भारतीय फूड का ज्ञान होना चाहिए.
•टिन स्मिथ, फायर फिटर, इक्विपमेंट रिपेयरर, कारपेंटर – मैट्रिकुलेशन या समकक्ष; संबंधित विषय में डिप्लोमा /आइटीआइ.
•बार्बर- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष.
आयु सीमा
•सामान्य – 18 to 25 वर्ष
•एसटी– 18 से 30 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 1 जुलाई 2017 तक इस पते पर भेजें – ऑफिसर कमांडिंग, 50 कॉपी एएससी (सब)टाइप सी, पिन– 905050, सी/ओ 99 एपीओ दीमापुर (नागालैंड). रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट से आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation