MOIL ने जूनियर स्टेनो, नर्स और अन्य 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 8 दिसंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 8 दिसंबर 2017
MOIL लिमिटेड में पदों का विवरण:
• चीफ- 1 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे) - 1 पद
• जूनियर स्टेनो (एनई -04) - 5 पद
• नर्स-सी-मिडवाइफ़ - 9 पद
जूनियर स्टेनो, नर्स और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड:
• चीफ, असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक; सर्टिफायर सर्टिफिकेट ऑफ़ कॉस्टेंसिटी या खनन और खान सर्वे / डिप्लोमा इन खनन और खान सर्वे / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
• जूनियर स्टेनो (एनई -04) - उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो.
• नर्स-सी-मिडवाइफ़ - उम्मीदवार एसएससी पास होना चाहिए और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नर्स मिडवाइफ़री प्रमाणपत्र होना चाहिए. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
MOIL लिमिटेड में जूनियर स्टेनो, नर्स और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2017 तक सीनियर डीजीएम (पर्सनल), MOIL लिमिटेड, MOIL भवन, 1-ए काटोल रोड, नागपुर -440013 के पते पर अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं.
MOIL लिमिटेड भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation