[Direct Link] 10th, 12th MP Board Result Check Online: एमपी बोर्ड हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट जारी, अभी mpbse.mponline.gov.in पर देखें Marksheet

10th, 12th MP Board Result Check Online: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकेण्डरी) रिजल्ट 2025 पर mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, और mpresults.nic.in और digilocker.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा MP बोर्ड रिजल्ट 2025 जागरण जोश की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट डिजीलॉकर से कैसे चेक करें, इसके बारे में सभी विवरण यहां देखें। 

May 6, 2025, 13:32 IST
एमपी बोर्ड हाईस्कूल, हाय सेंकडरी का रिजल्ट 2025
एमपी बोर्ड हाईस्कूल, हाय सेंकडरी का रिजल्ट 2025

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां देखें

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखें

10th, 12th MP Board Result Check Online: मध्य प्रदेश में हजारों छात्र 2025 के एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकेण्डरी) के परिणाम (Sarkari Result) का जारी कर दिया गया है। इस साल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ आज 6 मई को सुबह 10 बजे घोषित कर दिए गए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड (MPBSE MP Board Result 2025) को mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in, digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

MP Board Result 2025 Latest Updates:-

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025, कैसे चेक करें, पास-प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और बहुत कुछ रियल-टाइम अपडेट पाने के लिए इस पेज को सेव करें।

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स

Rank

Student Name

School/Institution

Marks (Out of 500)

1

रिमझिम करोठिया

समर्थ बाल मंदिर उ.मा.वि. आनंद नगर, ग्वालियर

491

2

अभय सिंह

शासकीय उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. सीधी

489

3

जीशान कुरैशी

ज्ञान ज्योति ई. एम. हायर सेकेंडरी स्कूल, नैनपुर, मंडला

488

4

निशु पंडित

शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ. मा. वि. शिवाजी नगर, भोपाल

487

 

प्रांजल कुशवाहा

सुभाष उत्कृष्ट उ. मा. वि. शिवाजी नगर, भोपाल

487

 

तेजस ठाकुर

ज्ञान ज्योति ई. एम. उ. मा. वि. नैनपुर, मंडला

487

5

प्राची पांडे

उमादत्त स्मृति उ. मा. वि. ढेकहा, रीवा

486

MP Board 12th Science Maths Group Toppers List: एमपी बोर्ड क्लास 12वीं साइंस मैथ्स स्ट्रीम के टॉपर

Rank

Student Name

School/Institution

Marks (Out of 500)

1

प्रियल द्विवेदी

शासकीय कन्या उ. मा. वि. अमरपाटन, सतना

492

2

हर्ष पांडे

शा. व्यंकट उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, सतना

490

 

सरफराज पटेल

कॉसमो पोलिटेन पब्लिक स्कूल, खाचरोद, धार

490

3

मंदाकिनी पांडे

उमादत्त स्मृति उ. मा. वि. ढेकहा, रीवा

489

4

यश सूर्यन

शा. उ. मा. वि. उन्नाव, दतिया

488

 

कार्तिक गुप्ता

शा. उ. मा. विद. मेडिकल कॉलेज, गढा, जबलपुर

488

5

तान्या साहू

शा. उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1, टीकमगढ़

487

 

सोनू हिंगवे

शा. डीकेएम उ. मा. वि. मोहगांव, छिंदवाड़ा

487

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं की मेरिट में 212 छात्र

एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 212 छात्र मेरिट लिस्ट में आए हैं. मेरिट लिस्ट में 144 छात्राएं हैं. सिर्फ 68 छात्र हैं. एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 76.22 फीसदी और 12वीं का 74.28 फीसदी रहा.

Updates: 1:26 PM, 6 May 2025

mpbse.mponline.gov.in Result: MP Board 10th Toppers List

Rank Name Marks Position
1 प्रज्ञा जायसवाल 500 प्रथम स्थान
2 आयुष द्विवेदी 499 दूसरा स्थान
3 शैजाह फातिमा 498 तीसरा स्थान
4 मानसी साहू 497 चौथा स्थान
4 सुहानी प्रजापति 497 चौथा स्थान
4 शिवांश पांडे 497 चौथा स्थान
4 अंजलि शर्मा 497 चौथा स्थान
5 सुम्बुल खान 496 पांचवां स्थान
5 तरन्नुम रंगरेज 496 पांचवां स्थान
5 अनिमेष वर्मा 496 पांचवां स्थान
5 प्राची कौरव 496 पांचवां स्थान

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश: Class 12 stream-wise toppers

  • विज्ञान के साथ गणित: प्रियल द्विवेदी। वह ओवरऑल टॉपर भी हैं
  • मानविकी (Humanities): अंकुर यादव
  • विज्ञान के साथ जीवविज्ञान: गार्गी अग्रवाल
  • वाणिज्य: रिमझिम करोथिया
  • कृषि: हरिओम साहू

MP Board topper 2025: प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में और  प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में किया टॉप

सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरी ओर, सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में 492 अंकों के साथ टॉप किया है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में कुल 212 छात्रों में से 144 छात्राएं और 68 छात्र शामिल हैं। एमपी बोर्ड का कक्षा 10वीं का परिणाम 76.22 प्रतिशत और 12वीं का परिणाम 74.28 प्रतिशत रहा।

mpresults.nic.in 2025: 74.48% छात्र कक्षा 12 में पास

इस वर्ष कक्षा 12 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.48 प्रतिशत है।

UPDATES: 10:48 AM, 6 MAY 2025

jagran josh mp board result: कक्षा 10 में पास प्रतिशत में सुधार

2025: 76.22%

2024: 58.10%

2023: 55.28%

2022: 72.72%

2021: 100%

2020: 68.81%

2019: 72.37%

2018: 72.27%

2017: 67.8%

www.jagranjosh.com 2025 result: प्रज्ञा जायसवाल ने MP कक्षा 10वीं में किया टॉप

एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक हासिल किए और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है।

mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in: नरसिंहपुर जिला ने किया MP 10वीं, 12वीं में टॉप

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में नरसिंहपुर जिला क्लास 10वीं, 12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया है।

UPDATES: 10:33 AM, 6 MAY 2025

mpbse.mponline.gov.in result: Official websites to check MP board result?

  • – mpbse.nic.in
  • – mpresults.nic.in
  • – mpbse.mponline.gov.in
  • – jagranjosh.com

UPDATES: 10:00 AM, 6 MAY 2025

sarkari sangam: छात्रों की धड़कनें बढ़ी, बस कुछ देर में रिजल्ट लिंक होगा एक्टिव

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा में बस कुछ ही मिनट बचे हैं। जैसे-जैसे नतीजों का समय नजदीक आ रहा है, छात्रों की धड़कनें बढ़ गई हैं। छात्रों में उत्साह का माहौल है। जैसे ही नतीजे घोषित होंगे, 16.5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। और वे नतीजे देख सकेंगे।

UPDATES: 9:54 AM, 6 MAY 2025

mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in पर आने वाला है रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

एमपीबीएसई के अनुसार, इस साल दोनों परीक्षाओं में 16.5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलीं। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में, छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यह पासिंग मानदंड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों परीक्षाओं पर लागू होता है। परिणाम लिंक सुबह 10 बजे mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर सक्रिय हो जाएगा।

UPDATES: 9:45 AM, 6 MAY 2025

 mpbse mponline login: एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का टॉपर कौन होगा, जानें

यहाँ पिछले साल (2024) के एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम टॉपरों की सूची को तालिका (table) के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

रैंक

छात्र का नाम

विद्यालय का नाम

अंक (मार्क्स)

1

जयन्त यादव

सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर

487

2

कुलदीप मेवाड़ा

सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर

486

3

निशा भारती

श्री नरसिंह पब्लिक हाईस्कूल, खेरी नाका, नरसिंहपुर

484

4

चेतना कछवाहा

शा. जगन्नाथ बहुउद्देश्यीय उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय, मंडला

483

5

दिव्या भीलवार

शा. उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1, मुरार, ग्वालियर

482

5

अभिनीष कुमार त्रिपाठी

शा. मॉडल उ.मा.वि, मझगवां, सतना

482

5

मुस्कान कुशराम

शा. जगन्नाथ बहुउद्देश्यीय उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय, मंडला

482

5

शिवम सनोडिया

शा. बालक हायर सेकंडरी स्कूल, चौरई, छिंदवाड़ा

482

UPDATES: 9:25 AM, 6 MAY 2025

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश: जानें क्या है एमपी की ऑन डिमांड परीक्षा योजना

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को एमपीएसओएस (मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड) की विभिन्न परीक्षा योजनाओं की जानकारी भी होना जरूरी है। उन छात्रों के लिए जो फेल हो गए हैं, "रुक जाना नहीं" योजना एक और अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा एमपीएसओएस द्वारा "ऑन डिमांड परीक्षा योजना" भी लागू है।

इस योजना के तहत देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के वे छात्र, जो 10वीं या 12वीं की परीक्षा एक या अधिक विषयों में पास करना चाहते हैं, 15 दिनों के भीतर परीक्षा देकर सफल हो सकते हैं। हालांकि, इस योजना में केवल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश और सीबीएसई के पाठ्यक्रमों के आधार पर ही परीक्षा देने की अनुमति है।

UPDATES: 8:52 AM, 6 MAY 2025

 mpbse.mponline.gov.in result 12th: MP रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें

छात्र निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपना एमपीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 देख सकते हैं:

  • mpbse.mponline.gov.in 2025
  • mpresults.nic.in 2025
  • mpbse.nic.in

UPDATES: 8:35 AM, 6 MAY 2025

10वीं रिजल्ट एमपी बोर्ड 2025 @mpbse.mponline.gov.in: पिछले साल के MP कक्षा 10 के टॉपर

नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक पा कर कक्षा 10 में टॉप किया था।

UPDATES: 8:30 AM, 6 MAY 2025

class 10th result 2025 mp board: पिछले साल के एमपी बोर्ड कक्षा 12 के टॉपर

पिछले साल जयंत यादव ने 12वीं कक्षा में 500 में से 487 अंक लाकर सर्वोच्च अंक हासिल किए थे। इस साल कौन टॉप करेगा इसके बारे में सभी डिटेल यहां से प्राप्त करें।

UPDATES: 8:25 AM, 6 MAY 2025

how to check mp board result: mpbse.mponline.gov.in पर एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए दो डिटेल होनी है जरूरी

एमपी बोर्ड के नतीजे mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक करने के लिए दो जानकारियों की जरूरत होती है- रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर। जब नतीजे जारी होंगे तो आप रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

UPDATES: 8:05 AM, 6 MAY 2025

mp बोर्ड रिजल्ट 2025 kab aayega

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और जागरण जोश की वेबसाइट www.jagranjosh.com पर देख सकेंगे। नतीजों के जारी होने में अब केवल 2 घंटे शेष हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस से रिजल्ट की घोषणा करेंगे।

इस वर्ष लगभग 16 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है, जिनमें से 9.53 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 7.06 लाख छात्र कक्षा 12वीं में शामिल हुए हैं। इसके अलावा, छात्र एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और एमपी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। ऐप पर ‘Know Your Result’ विकल्प चुनकर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने पर रिजल्ट दिख जाएगा।

छात्र डिजिलॉकर पोर्टल (Digilocker) पर भी लॉग इन करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

UPDATES: 8:00 AM, 6 MAY 2025

mpbse.mponline.gov.in result: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब एमपी बोर्ड साल में दो बार कराएगा परीक्षा, सप्लीमेंट्री का सिस्टम हुआ खत्म

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस वर्ष से साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने की योजना लागू कर दी है। एमपी बोर्ड सचिव केडी त्रिपाठी के अनुसार, अब से यदि छात्र मुख्य परीक्षा में फेल होते हैं, तो उन्हें जुलाई-अगस्त में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

इस बार से सप्लीमेंट्री परीक्षा की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। पहले 10वीं के छात्र दो और 12वीं के छात्र एक विषय में फेल होने पर सप्लीमेंट्री दे सकते थे, लेकिन अब छात्र किसी भी संख्या में फेल विषयों की दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही जो छात्र पास हैं लेकिन अपने अंकों या डिविजन में सुधार करना चाहते हैं, वे भी दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

UPDATES: 7:54 AM, 6 MAY 2025

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक कहां मिलेगा

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा जागरण जोश की वेबसाइट www.jagranjosh.com/results पर एक्टिव किया जाएगा।

UPDATES: 7:50 AM, 6 MAY 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम करेंगे घोषित

आधिकारिक साइट के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मई 2025 को प्रातः 10 बजे मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित करेंगे। मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निम्न वेबसाईट पर परिणाम परीक्षा उपलब्ध रहेंगे।

  • https://mpbse.mponline.gov.in
    https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers
    www.jagranjosh.com

Digilocker, MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें Marksheet PDF

आधिकारिक साइट के अनुसार,  छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है।

UPDATES: 7:25 AM, 6 MAY 2025

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10, 12 आज ( सुबह10 बजे) @mpbse.mponline.gov.in: CM Mohan Yadav करेंगे घोषणा

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) आज, 6 मई को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा। बोर्ड ने रिजल्ट की तिथि और समय पहले ही आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करेंगे

रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने परिणाम mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और mpbse.nic.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकेंगे। स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।

UPDATES: 7:21 AM, 6 MAY 2025

MP Board 2025 result for Class 10, 12: एमपी बोर्ड रिजल्ट तिथि और समय क्या है?

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं, और परिणाम 6 मई 2025 घोषित किए जाएंगे। MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद, छात्र जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर और अन्य डिटेल भर कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Board Result 2025 Date

6 मई 2025 

MP Board Result 2025 Time

सुबह 10 बजे

mpbse.nic.in MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के रिजल्ट आधिकारिक एमपीबीएसई वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। यहां बताया गया है कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं:

  • आधिकारिक एमपीबीएसई वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • फिर 'एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' या 'एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
  • विवरण सबमिट करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • आप इसे प्रिंट कर सकते हैं या भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर सकते हैं।

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 2025-हाइलाइट्स

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) MP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित करने के लिए तैयार है। MPBSE रिजल्ट 2025 ऑनलाइन उपलब्ध होगा, और छात्र इसे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। छात्र अपने रोल नंबर और आवेदन संख्या का उपयोग करके MP बोर्ड रिजल्ट 2025 तक पहुँच सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 से संबंधित अन्य जानकारी यहां प्राप्त की जा सकती है।

परीक्षा संचालन संस्था

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (एमपीबीएसई)

परीक्षा का नाम

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025

कक्षा

कक्षा 10वीं और 12वीं

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा तिथि 2025

27 फरवरी से 19 मार्च, 2025

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा तिथि 2025

25 फरवरी से 25 मार्च, 2025

MPBSE परिणाम 2025 तिथि 

6 मई 2025

रिजल्ट मोड

ऑनलाइन मोड

आधिकारिक वेबसाइट

www.mpresults.nic.in और www.mpbse.nic.in

MPBSE 10th, 12th Result via Mobile App: मोबाइल एप के जरिए एमपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें?

MPBSE Mobile App:-

  1. ऐप डाउनलोड करें
    अपने Android फोन में MPBSE App डाउनलोड करें। यह ऐप MPOnline Limited द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया गया है और इसमें 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।

  2. ऐप खोलें और 'Know Your Result' विकल्प पर जाएं
    ऐप खोलने के बाद, 'Know Your Result' या 'रिजल्ट जानें' विकल्प पर टैप करें।

  3. रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें
    अपने परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड को संबंधित फ़ील्ड में भरें।

  4. रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें
    सबमिट करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप इसे डाउनलोड या स्क्रीनशॉट लेकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित कर सकते हैं।

MP 10th, 12th Result via Digilocker: ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

अगर आपने मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है और अपना रिजल्ट या मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे डिजिलॉकर के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। डिजिलॉकर भारत सरकार की एक डिजिटल सेवा है, जिसके जरिए आप अपने शैक्षणिक दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

 1. DigiLocker ऐप डाउनलोड करें:

  • अपने मोबाइल फोन में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

2. साइन इन या रजिस्टर करें:

  • अगर आपका पहले से अकाउंट है तो साइन इन करें।

  • नया यूज़र हैं तो आधार कार्ड की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।

3. डैशबोर्ड में जाएं:

  • लॉगिन के बाद "Issued Documents" या “Get Documents” सेक्शन पर क्लिक करें।

4. शिक्षा बोर्ड चुनें:

  • "Education" सेक्शन में जाएं और "Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)" को सर्च करें।

5. दस्तावेज़ का प्रकार चुनें:

  • अब आपको “Class X Marksheet” या “Class XII Marksheet” का विकल्प मिलेगा, जो भी आपके अनुसार सही हो उसे चुनें।

6. आवश्यक विवरण भरें:

  • रोल नंबर, पासिंग ईयर, और अन्य जरूरी जानकारी भरें।

7. डाउनलोड करें:

  • जानकारी सही भरने पर आपकी मार्कशीट DigiLocker में दिखेगी, जिसे आप PDF में डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य में उपयोग कर सकते हैं।
Vijay Pratap Singh
Vijay Pratap Singh

Senior Executive

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University. With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News