NCERT Recruitment 2023: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 347 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। एनसीईआरटी द्वारा 22 अप्रैल 2023 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पदों, लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पदों और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 24 पदों समेत कुल 347 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती होनी है। ये भर्तियाँ एनसीईआरटी के नई दिल्ली मुख्यालय के साथ ही देश भर में अन्य केन्द्रों में की जाएंगी .
Vacancy notice-Advertisement for 347 Non-academic posts by NCERT: Online applications are invited for 347 Non-academic posts by NCERT under direct recruitment, through open competitive examination, pic.twitter.com/6JDG4qB1lR
— NCERT (@ncert) April 23, 2023
NCERT Recruitment 2023 ओवरव्यू :
भर्ती संस्था का नाम | राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) |
भर्ती का नाम | नॉन टीचिंग |
पदों की संख्या | 347 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 29 अप्रैल 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 6 मई 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | Ncert.nic.in |
NCERT Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया
एनसीईआरटी 29 अप्रैल से 347 नॉन फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा रहा है,पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि यानी 6 मई 2023 से पूर्व एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि, पोर्टल पर आवेदन लिंक रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि यानी 29 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा और तभी इस भर्ती प्रक्रिया के विषय में विस्तृत अधिसूचना भी जारी होगी.
NCERT Recruitment 2023 पूर्व की भर्तियाँ रद्द वापस होंगे आवेदन शुल्क
वहीं दूसरी ओर एनसीईआरटी ने एक नोटिस जारी कर 20 जनवरी 2018 से 6 अगस्त 2022 के बीच जारी की गईं 8 विज्ञप्तियों को रद्द कर दिया है. एनसीईआरटी के अवर सचिव-गैर शैक्षणिक की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार 2018 से 2022 के दौरान निकलीं गईं भर्तियाँ निरस्त कर दी गईं हैं. ये भर्तियाँ एलडीसी, जूनियर एचटी, आदि पदों पर की जानी थीं. साथ ही विज्ञापन में ये भी बताया गया है कि इन भर्तियों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके आवेदन शुल्क वापस कर दिए जायेंगे और अब ये भर्तियाँ 29 अप्रैल को जारी विज्ञापन द्वारा भरी जाएंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation