राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने जूनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट (अकेडमिक) और फाइनेंशल एडवाइजर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 19 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :19 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
जूनियर कंसल्टेंट : 01पद
कंसल्टेंट (अकेडमिक) : 01 पद
फाइनेंशल एडवाइजर: 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
जूनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट (अकेडमिक) : अभ्यर्थी के पास शिक्षा के अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री और केंद्र सरकार/राज्य सरकारों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/सांविधिक या अर्धसरकारी स्वायत्त निकायों/शिक्षा संस्थाओं आदि में फील्ड सर्वे/डाटा एनालिसिस/डाटा बेस डेवलपमेंट/प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेशन और करिकुलम डेवलपमेंट की मॉनिटरिंग में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
फाइनेंशल एडवाइजर:भारत सरकार से सेवानिवृत्त न्यूनतम निदेशक/उप सचिव स्तर के अधिकारी, जिन्हें भारत सरकार के मंत्रालय/विभाग या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के आंतरिक वित्त प्रभाग में कार्य करने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो.
आयु-सीमा : जूनियर कंसल्टेंट के पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 50 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 19 दिसंबर 2016तक अवर सचिव (स्थापना), एनसीटीई, हंस भवन-II, 1 बहादुरशाहजफर मार्ग, नई दिल्ली – 110002को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation