NEIGRIHMS ने डेंटल ऑफिसर और स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 10 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एनईआईजीआ-ई.II/24/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 जुलाई 2017.
पदों का विवरण :
•डेंटल ऑफिसर– 1 पद
•स्टेटिस्टिकल ऑफिसर– 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
डेंटल ऑफिसर: अभ्यर्थियों के पास एमडीएस या बीडीएस या समकक्ष डिग्री 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और उन्हें डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
स्टेटिस्टिकल ऑफिसर: अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्टेटिस्टिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री और पीजीडीसीए होना चाहिए. संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है.
मेडिकल फिजिसिस्ट :अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल फिजिक्स में एमएससी या समकक्ष डिग्री या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स में एमएससी और रेडियोलॉजिकल/मेडिकल फिजिक्स में स्नातकोत्तर डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र ‘भर्ती कक्ष, स्थापना अनुभाग–II, नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, मावडियांग डियांग, शिलांग’ को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2017 है.
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में लिपिक सहित अन्य 169 पदों के लिए निकली वेकेंसी
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
जिला न्यायाधीश कार्यालय, बालासोर में क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं अन्य 32 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation