नार्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड ने जनरल मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 जुलाई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2017
पदों का विवरण:
- GM/AGM/DGM – फाइनेंस एंड एकाउंट्स: 02 पद
- GM/ADL.GM/DGM - मार्केटिंग: 02 पद
- GM/ADL.GM/DGM – फ़ूड प्रोसेसिंग: 01 पद
- GM/ADL.GM/DGM- लोजिस्टिक एवं इन्वेंटरी मैनेजमेंट: 01 पद
- GM/ADL.GM/DGM - आर्गेनिक: 02 पद
- AGM/ मैनेजर - HR/एडमिनिस्ट्रेशन 01 पद
- AGM/ सीनियर मैनेजर/मैनेजर - (मार्केटिंग/इवेंट मैनेजमेंट): 04 पद
- डिप्टी मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग): 06 पद
- सिविल इंजीनियर: 01 पद
- सीनियर मैनेजर/मैनेजर-(फाइनेंस/एकाउंट्स): 01 पद
- AM/DM (फाइनेंस/एकाउंट्स): 04 पद
- एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी:02 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- सीनियर मैनेजर/मैनेजर (फाइनेंस/एकाउंट्स) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास MBA (फाइनेंस), CA, ICWA, ICFAI की डिग्री होनी आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 जुलाई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
झारखण्ड में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की 3019 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
ग्रेजुएट पास के लिए पार्लियामेंट में मौका....करें 31 जूनियर क्लर्क पदों के लिए आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation