नेशनल हेल्थ मिशन, गोवा ने नर्स एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 06, 08, 11, 12, 13, 14, 15, 18, 20, 21 व 22 दिसबंर 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि:
•ड्रिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट (एनटीसीपी): 06 दिसंबर 2017
•डी.ई.ओ (एनटीसीपी), कंसल्टेंट मेडिसीन, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट: 08 दिसंबर 2017
•नर्सेस, फिजियोथेरेपिस्ट: 11 दिसंबर 2017
•हॉस्पिटल अटेंडेंट्स, सैनिट्री अटेंडेंट्स, फिजिशियन: 12 दिसंबर 2017
•कम्यूनिटी नर्स, कंसल्टेंट साइकैट्रिस्ट, ईपीडेमियोलॉजिस्ट/ पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट: 13 दिसंबर 2017
•स्टाफ नर्स, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर: 14 दिसंबर 2017
•लैबोरेट्री टेक्निशियन: 15 दिसंबर 2017
•डेटा इंट्री ऑपरेटर्स, अन्य - स्पेशलिस्ट: 18 दिसंबर 2017
•मेडिकल ऑफिसर, काउंसलर: 20 दिसंबर 2017
•ऑडियोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, इंस्ट्रक्टर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड: 21 दिसंबर 2017
•कंसल्टेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट: 22 दिसंबर 2017
पदों का विवरण
•ड्रिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट: 01 पद
•डी.ई.ओ: 01 पद
•कंसल्टेंट मेडिसीन: 01 Post
•नर्सेस: 06 पद
•फिजियोथेरेपिस्ट: 02 पद
•हॉस्पिटल अटेंडेंट्स: 02 पद
•सैनिट्री अटेंडेंट्स: 02 पद
•फिजिशियन: 01 पद
•कम्यूनिटी नर्स: 01 पद
•कंसल्टेंट साइकैट्रिस्ट: 01 पद
•ईपीडेमियोलॉजिस्ट/ पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट: 01 पद
•स्टाफ नर्स: 05 पद
•डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर: 01 पद
•लैबोरेट्री टेक्निशियन: 03 पद
•डाटा इंट्री ऑपरेटर: 04 पद
•अन्य– स्पेशलिस्ट: 01 पद
•मेडिकल ऑफिसर: 03 पद
•काउंसलर: 04 पद
•ऑडियोलॉजिस्ट: 02 पद
•ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट: 02 पद
•ईएनटी सर्जन: 02 पद
•इंस्ट्रक्टर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड: 02 पद
•कंसल्टेंट: 01 पद
•एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट: 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट (एनटीसीपी): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से पब्लिक हेल्थ या सोशल साइंसेस या मैनेजमेंट या संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट या एमबीबीए/बीडीएस के साथ न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव.
•अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार 06, 08, 11, 12, 13, 14, 15, 18, 20, 21 व 22 दिसबंर 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है – डिप्टी डायरेक्टर (पीएच) केबिन, डीएचएस, पणजी, गोवा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation