नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC), नई दिल्ली ने मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के लिए सीनियर कंसल्टेंट एवं लीड कंसल्टेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 अगस्त 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 अगस्त 2018
पदों का विवरण:
सीनियर कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)
सीनियर कंसल्टेंट-कुमुनिटी प्रोसेस (MOHFW)
सीनियर कंसल्टेंट-डाटा एंड सिस्टम (MOHFW)
सीनियर कंसल्टेंट-क्वालिटी इम्प्रूवमेंट
लीड कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)- पब्लिक हेल्थ में मास्टर/पीजी डिप्लोमा के साथ पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव (जिसमें 2 से 3 वर्षों का किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तर में RCH प्रोग्राम में अनुभव) होना आवश्यक है.
लीड कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)- पापुलेशन स्टडीज/सोशल वर्क/स्टेटिस्टिक्स/पब्लिक हेल्थ में मास्टर के साथ पब्लिक हेल्थ क्षेत्र में 7 वर्षों एवं (जिसमें 2 से 3 वर्षों का किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तर में RCH प्रोग्राम में अनुभव) का अनुभव होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
सीनियर कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)- 55 वर्ष
सीनियर कंसल्टेंट-कुमुनिटी प्रोसेस (MOHFW)- 50 वर्ष
सीनियर कंसल्टेंट-डाटा एंड सिस्टम (MOHFW)- 55 वर्ष
सीनियर कंसल्टेंट-क्वालिटी इम्प्रूवमेंट- 50 वर्ष
लीड कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)- 55 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार NHSRC के वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर भरा हुआ आवेदन 20 अगस्त 2018 तक या इससे पहले ईमेल rch.hbyc@gmail.com द्वारा भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
सीनियर कंसल्टेंट (HBYC) (MOHFW)
सीनियर कंसल्टेंट-कुमुनिटी प्रोसेस (MOHFW)
सीनियर कंसल्टेंट-डाटा एंड सिस्टम (MOHFW)
सीनियर कंसल्टेंट-क्वालिटी इम्प्रूवमेंट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation