नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (एनआईएफएम) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, चीफ ऐडमिनेस्ट्रिटिव ऑफिसर, चीफ अकाउंट्स ऑफिसर, फैकल्टी/रिसर्च असोसिएट एवं असिस्टेंट लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के 04 सप्ताह के अंदर यानि 17 दिसम्बर 2016 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि - 19 नवम्बर 2016
आवेदन की समापन तिथि - 17 दिसम्बर 2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने के 04 सप्ताह के अंदर)
रिक्तियों के विवरण -
पदों के नाम -
1. प्रोफेसर - 9 पद
2. एसोसिएट प्रोफेसर (एसजी) - 2 पद
3. एसोसिएट प्रोफेसर - 5 पद
4. असिस्टेंट प्रोफेसर - 7 पद
5. चीफ ऐडमिनेस्ट्रिटिव ऑफिसर - 1 पद
6. चीफ अकाउंट्स ऑफिसर - 1 पद
7. फैकल्टी/रिसर्च एसोसिएट - 1 पद
8. असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 1 पद
योग्यता मानदंड -
• प्रोफेसर - डाक्टरल उपाधि एवं पीजी उपाधि या चार्टड अकाउंटेंट /कम्पनी सेक्रेटरी/ कास्ट एवं वक्र्स अकाउंटेंट की योग्यता
अन्य पदों की योग्यता मानदंड के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा -
•प्रोफेसर - 55 वर्षों से अधिक नहीं
•एसोसिएट प्रोफेसर (एसजी) - 50 वर्षों से अधिक नहीं
•एसोसिएट प्रोफेसर - 50 वर्षों से अधिक नहीं
•असिस्टेंट प्रोफेसर - 40 वर्षों से अधिक नहीं
•चीफ ऐडमिनेस्ट्रिटिव ऑफिसर - 40 वर्षों से अधिक नहीं
•चीफ अकाउंट्स ऑफिसर - 40 वर्षों से अधिक नहीं
•फैकल्टी/रिसर्च एसोसिएट - 35 वर्षों से अधिक नहीं
•असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 35 वर्षों से अधिक नहीं
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपने आवेदन एनआईएफएम काम्प्लेक्स, सेक्टर - 48 पाली रोड, फरीदाबाद, हरियाणा पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के 04 सप्ताह के अंदर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation