नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसेबिलिटीज (NILD) ने प्रोफेशनल ट्रेनी, प्रोग्राम असिस्टेंट एवं स्पेशल एजूकेटर के 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 02 अगस्त 2017 को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• साक्षात्कार की तिथि - 02 अगस्त 2017
पदों का विवरण:
• प्रोफेशनल ट्रेनी (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स) - 01 पद
• प्रोफेशनल ट्रेनी (ऑक्यूपेशनल थेरपी) -01 पद
• विशेष शिक्षक - 01 पद
• प्रोग्राम सहायक (पीजीडीडीआरएम) - 01 पद
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड:
• प्रोफेशनल ट्रेनी (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स) - आरसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान / केंद्र से विशेष शिक्षा में स्नातक / डिप्लोमा
• प्रोफेशनल ट्रेनी (ऑक्यूपेशनल थेरपी) - अनुभव के साथ प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स में डिग्री / डिप्लोमा
• विशेष शिक्षक - अनुभव के साथ व्यावसायिक चिकित्सा में डिग्री / डिप्लोमा
• प्रोग्राम सहायक (पीजीडीडीआरएम) - बीकॉम डिग्री, ऑफिस में कार्य करने के अनुभव के साथ आईटी
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 02 अगस्त 2017 को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसेबिलिटीज (एनआईएलडी) के पते पर साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं.
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
कारगिल विजय दिवस विशेष: 1000 भर्तियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, रक्षा मंत्रालय, SSB में और आर्मी रैली
SBI, IBPS तथा अन्य बैंकों में निकली 14100+ सरकारी नौकरियां
नेशनल हेल्थ मिशन में 4688 पदों की वेकेंसी; नर्स, लैब टेक्निशियन व अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation