नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबर क्लोसिस (NIRT), चेन्नई ने RNTCP के अंतर्गत “एक्सटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस एंड ड्रग रेसिस्टेंट सर्वे” शीर्षक अध्ययन के लिए संविदा आधार पर कंसल्टेंट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इस पद के लिए 25 अक्तूबर 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 25 अक्टूबर 2017 (बुधवार) प्रात: 9.00 बजे
पदों का विवरण :
कंसल्टेंट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
कंसल्टेंट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट)–एमडी (माइक्रोबायोलॉजी) याएमएससी (मेडिकलमाइक्रोबायोलॉजी) और पीएचडी.
आयु-सीमा :
45 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.nirt.res.in से निर्धारित आवेदन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर मूल आयु, मेट्रिकुलेशन और उससे से आगे की योग्यता, अनुभव, जाति आदि के प्रमाणपत्रों तथा उनकी सत्यापित प्रतियों, पासपोर्ट आकर के रंगीन फोटोग्राफ और डिमांडड्राफ्ट के साथ 25 अक्टूबर 2017 को प्रात: 9.00 बजे नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस (एनआईआरटी), 1 मेयर सत्यमूर्ति रोड, चेटपेट, चेन्नई-600 031 में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
आवेदन-शुल्क :
रु.100/- का आवेदन-शुल्क निदेशक, एनआईआरटी, चेन्नई के पक्ष में जारी किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से प्रेषित किया जाना चाहिए. एससी/एसटी, शारीरिक रूप से विकलांग और महिला अभ्यर्थियों को उनके द्वारा वैध प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation