एनआईआरटीएच (आईसीएमआर), जबलपुर ने वैज्ञानिक-ग, तकनीकी सहायक, सहायक, टेक्नीशियन-ग, डाटाएंट्रीऑपरेटर (डीईओ) और समूह-घ स्टाफ/मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 और 22 अक्टूबर 2016 को प्रात: 10.00 बजे वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 15 और 22 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- वैज्ञानिक-ग (मेडिकल) : 1 पद
- वैज्ञानिक-ग (नॉन-मेडिकल) : 1 पद
- तकनीकी सहायक (स्टेटिस्टीशियन) : 1 पद
- तकनीकी सहायक (शोध) : 1 पद
- सहायक (मल्टीपर्पज) : 1 पद
- टेक्नीशियन-ग (लेबोरेटरीटेक्नीशियन) : 1 पद
- डाटाएंट्रीऑपरेटर (डीईओ): : 1 पद
- समूह-घ स्टाफ/मल्टी-टास्किंग स्टाफ : 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- वैज्ञानिक-ग(मेडिकल) :किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/एमएस) औरसंबंधित विषय में एक वर्ष का आरएंडडी/शिक्षण अनुभव या चिकित्सा विषयों के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा और संबंधित विषय में दो वर्ष का आरएंडडी/शिक्षण अनुभव या एमसीआई द्वारा मान्यताप्राप्त एमबीबीएस डिग्री या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री और योग्यता-प्राप्ति उपरांत संबंधित विषय में चार वर्ष का आरएंडडी/शिक्षण अनुभव तथा कंप्यूटर एप्लीकेशंस/डाटामैनेजमेंट का ज्ञान.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
- वैज्ञानिक-ग (मेडिकल) : 40 वर्ष से अधिक नहीं.
- वैज्ञानिक-ग (नॉन-मेडिकल) : 40 वर्ष से अधिक नहीं.
- तकनीकी सहायक(स्टेटिस्टीशियन) : 30 वर्ष से अधिक नहीं.
- तकनीकी सहायक (शोध) : 30 वर्ष से अधिक नहीं.
- सहायक(मल्टीपर्पज) :28 वर्ष से अधिक नहीं.
- टेक्नीशियन-ग(लेबोरेटरीटेक्नीशियन) :28 वर्ष से अधिक नहीं.
- डाटाएंट्रीऑपरेटर (डीईओ) : 28 वर्ष से अधिक नहीं.
- समूह-घ स्टाफ/मल्टी-टास्किंग स्टाफ: 25 वर्ष से अधिक नहीं.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र, हाल के पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ और प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ वैज्ञानिक-ग (मेडिकल) और वैज्ञानिक-ग (नॉन-मेडिकल) के पदों के लिए एनआईआरटीएच, जबलपुर में 15 अक्टूबर 2016 को प्रात: 10.00 बजे और शेष पदों के लिए कार्यालय, सीएमएचओ, जिला अस्पताल, दतिया, मध्य प्रदेश में 22 अक्टूबर 2016 को प्रात: 10.00 बजे वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation