नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट (NIT Calicut) ने विभिन्न विभागों/स्कूलों में लेबोरेटरीज, कंप्यूटर सेंटर और वर्कशॉप आदि में सहायता करने हेतु तकनीकी स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके लिए04, 05 और 06 दिसंबर 2017 को आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना संख्या – P1/434/Adhoc/TS/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•वॉक इन इंटरव्यू (आर्किटेक्चर और प्लानिंग, सीईडी, सीएचईडी) :04 दिसंबर 2017 प्रात: 8:00 बजे
•वॉक इन इंटरव्यू (सीएसईडी, ईईडी, ईसीईडी) :05 दिसंबर 2017 प्रात: 8:00 बजे
•वॉक इन इंटरव्यू(एमईडी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, एसएनएसटी) :06 दिसंबर 2017 प्रात: 8:00 बजे
पदों का विवरण :
तकनीकी स्टाफ - 122
•आर्किटेक्चर और प्लानिंग - 05 पद
•सीईडी - 08 पद
•सीएचईडी - 7 पद
•सीएसईडी - 29 पद
•ईईडी - 16 पद
•ईसीईडी - 14 पद
•एमईडी - 26 पद
•फिजिक्स - 07 पद
•कैमिस्ट्री - 07 पद
•बायोटेक्नोलॉजी - 02 पद
•एसएनएसटी - 01 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थियों के पास सरकारी संस्थाओं/सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थाओं से संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई होनी चाहिए. अधिक विवरण के लिए नीचे दिया गया विस्तृत अधिसूचना का लिंक देखें.
आयु सीमा :
27 वर्ष से अधिक नहीं.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र और मूल प्रमाणपत्रों के साथ 04, 05 और 06 दिसंबर 2017 को प्रात: 8:00 बजे आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation