नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी (एनआईटी), हमीरपुर (एचपी) ने डिप्टी रजिस्ट्रार एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा इस प्रकार आवेदन करें कि आवेदन 20 दिसम्बर 2016 को सांय 5 बजे तक या पहले प्राप्त हो जाए.
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 20 दिसम्बर 2016 को सांय 5 बजे तक
रिक्तियों का विवरण -
पदों का नाम -
1. डिप्टी रजिस्ट्रार - 03 पद
2. असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 03 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता - उपयुक्त विषय में मास्टर/स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की होनी चाहिए.
आवश्यक अनुभव -
संबंधित डिप्टी रजिस्ट्रार पद के लिए प्रासंगिक क्षेत्र में नौ (09) वर्ष का पद-योग्यता अनुभव प्राप्त किया होना चाहिए.
आयु सीमा -
सामान्य - आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि पर,
डिप्टी रजिस्ट्रार - 45 वर्ष के नीचे
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 35 वर्ष के नीचे
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य - मानदण्ड के अनुसार
चयन प्रक्रिया -
सूचीबद्ध उम्मीदवार लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयनित किए जायेंगे जिन्हें प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा.
आवेदन शुल्क -
सामान्य/ओबीसी एवं अन्य - रूपए 500/- डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार - शुल्क भुगतान से छूट प्राप्त.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 दिसम्बर 2016 को सांय 5.00 बजे तक रजिस्ट्रार के कार्यालय, नेशनल इंस्टीटृयूट ऑफ़ टेकनोलॉजी (एनआईटी), हमीरपुर - 177005 (एचपी) पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation