एनआईटी, कुरुक्षेत्र ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 दिसंबर 2017 (05.30 बजे) या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
विज्ञापन संख्या : 21/2017
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 दिसंबर 2017 (05.30 बजे)
पद रिक्ति विवरण :
• असिस्टेंट प्रोफेसर - 81 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
उम्मीदवारों को पीएचडी के साथ ग्रेड के अनुसार 1 अथवा 3 साल का टीचिंग रिसर्च एक्सपीरियंस होना चाहिए.
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट : सम्बंधित विषय में यूजी और पीजी स्तर में प्रथम श्रेणी पीएचडी (60% या 6.5 / 10 सीजीपीए). अन्य मानदंडों को पूरा करने वाले उन उम्मीदवारों पर भी विचार किया जायेगा जिन्होंने ग्रेजुएशन (बी.ई. / बी.टेक. आदि) के बाद सीधे हीं किसी प्रतिष्ठित संस्थान / विश्वविद्यालय से पीएचडी की हो.
साइंस / ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस डिपार्टमेंट : सम्बंधित विषय में पीएचडी के साथ यूजी और पीजी स्तर प्रथम श्रेणी (60% या 6.5 / 10 सीजीपीए).
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट : सम्बंधित विषय में पीएचडी के साथ यूजी और पीजी स्तर (60% या 6.5 / 10 सीजीपीए).
कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट : सम्बंधित विषय में पीएचडी के साथ यूजी और पीजी स्तर (60% या 6.5 / 10 सीजीपीए).
आवेदन कैसे करें :
आवेदन निर्धारित प्रारूप के अनुसार नियत समय पर 'रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र-136119 (हरियाणा)' के पते पर 27 दिसंबर 2017 (05 बजे) तक पहुँच जाना चाहिए.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation