राष्ट्रीय कौशल केंद्र (एनएससी) ने ट्रेनी (शिक्षा), ट्रेनी तकनीकी (कंप्यूटर साइंस) और ट्रेनी क्राफ्ट्स (रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / पेंटिंग / वेल्डर / फिटर के क्षेत्र में) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12/13/15 जुलाई 2017 को नामित केंद्रों पर ट्रेड/अभिवृत्ति परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ट्रेड/अभिवृत्ति परीक्षा की तिथि : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 / 13 / 15 जुलाई2017
पदों का विवरण :
•ट्रेनी (एजुकेशन)
•ट्रेनी तकनीकी (कंप्यूटर साइंस)
•ट्रेनी क्राफ्ट्स (रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / पेंटिंग / वेल्डर / फिटर के क्षेत्र में)
पात्रता-मानदंड
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता :
ट्रेनी (एजुकेशन) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बायोसाइंस और कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ फ्रेशसाइंसग्रेजुएट.
ट्रेनी तकनीकी (कंप्यूटर साइंस) : सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थानों से कंप्यूटर साइंस में फ्रेश डिप्लोमा होल्डर (3 वर्षीय पाठ्यक्रम) या डीओई ‘ए’ लेवलडिप्लोमा होल्डर.
और ट्रेनीक्राफ्ट्स (रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / पेंटिंग / वेल्डर / फिटर के क्षेत्र में) : फ्रेश आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाणपत्र-धारक, जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो.
चयन-प्रक्रिया :
अभिवृत्ति / ट्रेड/संप्रेषण कौशल परीक्षाएँ.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 / 13 / 15 जुलाई 2017 को नामित केंद्रों पर अभिवृत्ति / ट्रेड/संप्रेषण कौशल परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
सरकारी नौकरी की नवीनतम अधिसूचनायें और सरकारी नौकरियों के लिए अध्ययन सामग्री, अध्ययन टिप्स और अभ्यास परीक्षा सेट प्राप्त करें
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2017, ग्रुप सी के 6 पदों के लिए 13 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation