ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओसीएसई) ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा परिणाम -2017 द्वारा घोषित कर दिया है. महिला उम्मीदवार आयुष महापात्रा ने सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओसीएसई), ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा परिणाम -2017 में टॉपर सूची में सभी टॉपर्स तीन महिला उम्मीदवार हैं. संजीता महापात्रा ने दूसरे स्थान प्राप्त किया है जबकि पूनम महापात्रा मेरिट सूची में तीसरे स्थान पर है.
मनस रंजन साहू ने सूची में पुरुष उम्मीदवारों के बीच चौथा स्थान प्राप्त किया है.
हाल ही में आयोजित पर्सनलिटी टेस्ट में कुल 212 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे. 212 उम्मीदवारों में से कुल 106 उम्मीदवारों का आयोग ने चयन किया है.
रिपोर्टों के अनुसार, शीर्ष 10 उम्मीदवारों में से पांच महिलाएं हैं और कुल 42 महिलाओं ने ओसीएसई 2017 परीक्षा परिणाम घोषित अंतिम टॉपर सूची में अपनी जगह बनाई है.
ओसीएसई 2017 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट 3-10 दिसंबर 2018 के मध्य आयोजित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation