इंडिया पोस्ट, मुंबई ने कर्मचारी कार चालक (सामान्य ग्रेड) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 22 जनवरी 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
विज्ञापन संख्या -
DMS-B/2-8 I ड्राईवर Rectt. /XXVI I I t5-76& L6-17 I 4L7
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन की अंतिम तिथि - 22 जनवरी 2018 संध्या 5:00 बजे तक
रिक्ति विवरण :
स्टाफ कार चालक (सामान्य ग्रेड) जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रेड-सी, गैर राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय - 16 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता और अनुभव :
स्टाफ कार चालक - 10वीं कक्षा पास के साथ उम्मीदवार के पास हलके और भारी वाहन चलाने का 3 साल का अनुभव आवश्यक है. इसके आलावा मोटर मेकेनिज्म का ज्ञान तथा ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा :
18 से 27 साल
चयन प्रक्रिया :
उमीदवारों की योग्यता का आकलन हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने के उनके ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ "सीनियर मैनेजर, डाक विभाग, मेल मोटर सर्विस, 134 / ए, स्कायर मार्ग, वरली, मुंबई 400018" के पते पर दिसंबर 2017 शाम 5:00 बजे तक भेजना है.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation