इंडियन रेलवे में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है...जी हाँ सरकार अब भर्ती प्रक्रिया के लिए 2 वर्षों तक लगने वाले समय को घटाकर छह महीने करने जा रही है. नई भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट को शामिल किया जा रहा है जिससे निश्चित ही बड़े पैमाने पर समय की बचत होगी. रेलवे भर्ती के लिए नये प्रॉसेस का निर्णय 24 नवंबर 2017 को आयोजित विभिन्न रेलवे बोर्ड्स की बैठक में लिया गया.
भर्ती विज्ञापन रेलवे बोर्ड की बजाय रेलवे भर्ती बोर्ड से होंगे जारी
रेलवे बोर्ड की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न जोनल रेलवे में रिक्रूटमेंट से संबंधित विज्ञापन रेलवे बोर्ड की बजाय रेलवे भर्ती बोर्ड जारी करे ताकि समय की और भी बचत हो सकते. इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड ने संबंधित विभागों को 20 दिसंबर 2017 तक प्रपोजल सबमिट करने के निर्देश दिये हैं.
रेलवे में 1.4 लाख पद खाली, ज्यादातर ड्राइवर, गार्ड्स, गैंगमैन एवं अन्य तकनीकी स्टाफ के
सरकारी आकड़ों की मानें तो भारतीय रेलवे में दिसंबर 2016 में कुल 13 लाख कर्मचारी विभिन्न विभागों एवं पदों पर तैनात थे जबकि 1,22,911 पद रिक्त सेफ्टी संबंधित विभागों में और 17464 पद लोको संबंधित विभागों में खाली पड़े हैं. इन खाली पदों में ड्राइवर, गार्ड्स, गैंगमैन एवं अन्य तकनीकी स्टाफ के पद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation