Rajasthan BSTC Final Answer Key 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 11 जुलाई जारी कर दी गई है. इस उत्तर कुंजी में कुछ प्रश्नों को ड्राप किया गया है. ड्राप किये गए सभी प्रश्नों के उत्तर उम्मीदवारों को बराबर से दिए जायेंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे VMOU की वेबसाइट से या इस पेज से अपनी अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी 5 जुलाई को जारी की गई थी और अभ्यर्थी से इस उत्तर कुंजी पर 7 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थी। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी करके जानकारी देते हुए कहा है कि, ड्रॉप किए गए प्रश्नों पर सभी स्टूडेंट्स को अंक मिलेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में सुधार का एक और मौका दिया है. उम्मीदवार 11 से 13 जुलाई तक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं.
Rajasthan BSTC Pre-DEled Final Answer Key 2024
- Answer Key Set - A (New)
- Answer Key Set - B (New)
- Answer Key Set - C (New)
- Answer Key Set - D (New)
- फार्म में कोई करेक्शन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
जारी नोटिस के अनुसार , प्री डी. एल. एड. परीक्षा दिनांक 30 जून 2024 हेतु उत्तर कुंजी जारी कर 7 जुलाई 2024 सांय 5 बजे तक आपत्ति आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु गठित समिति की अनुशंषा के अनुसार प्रीडी. एल. एड. परीक्षा 2024 की अन्तिम उत्तर कुंजी जारी की जाती है। उक्त कुंजी में ड्रोप प्रश्नों पर सभी विद्यार्थियों को अंक दिए जायगे. "
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को 1 बार फिर से अपने आवेदन पत्र में कैटेगरी, जेंडर व जन्मतिथि में करेक्शन करने का भी मौका दिया है। परीक्षार्थी 100 रुपये फीस देकर 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच https://predeledraj2024.in/vcnt.php पर जाकर यदि कोई गलती या समस्या है तो उसमें सुधार कर सकते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा.
इस बार राजस्थान प्रीडीएलएड परीक्षा 30 जून को वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 33 जिलों के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्रों ने भाग लिया था। यह परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होती है. इस बार ये परीक्षा कोटा के वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में अलग-अलग आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation