Rajasthan CET 12th Level New Exam Date 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 12वीं स्तर के लिए राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की नई परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 12th लेवल CET परीक्षा, जो पहले 23 से 26 अक्टूबर तक होने वाली थी, अब वह 22, 23 और 24 अक्टूबर को राजस्थान के 25 जिलों में आयोजित की जाएगी।
ये देखें: Durg University Result 2024 OUT
आपकों बता दें कि, 25 और 26 अक्टूबर को शिक्षक संगठनों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन होना हैं। ऐसे में शिक्षक असमंजस में थे कि वे CET परीक्षा में ड्यूटी करेंगे या शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी के देखते हुए RSMSSB ने CET Exam 2024 की तिथि में बदलाव करने का निर्णय लिया। हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड समिति के अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए सीईटी परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी दी।
Rajasthan CET 12th Level Exam 2024: कब तक भरें जाएंगे आवेदन फॉर्म
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर ने 29 अगस्त, 2024 को इंटरमीडिएट लेवल के उम्मीदवारों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2024 की घोषणा की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 तक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 12वीं लेवल CET के लिए लगभग 11.25 लाख से ज्यादा आवेदन जमा हो चुके हैं। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। यदि किसी अभ्यर्थी ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वे CET 12वीं स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation