क्षेत्रीय आयुर्वेद नेत्र रोग शोध संस्थान (आरएआरआईईडी) ने सीनियर कंसल्टेंट, सीनियर रिसर्च फेलो, फार्मेसिस्ट, ड्राइवर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10, 11 और 12 अप्रैल 2017 को आयोजित लिखित परीक्षा और वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
सीनियर कंसल्टेंट (आयुर्वेद) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए.
सीनियर रिसर्च फेलो (आयुर्वेद) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल विषय में बीएएमएस आदि की डिग्री होनी चाहिए.
फार्मेसिस्ट(आयुर्वेद) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए.
ड्राइवर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियोंको 10वीं पास होना चाहिए और उसके पास हलके और भारी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस तथा इस क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियोंको मैट्रिक या समकक्ष अथवा आईटीआई पास होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने आवेदन-पत्र और आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10, 11 और 12 अप्रैल 2017को आरएआरआईईडी, आईएनएस-106, सेक्टर– 25, इंदिरा नगर, लखनऊ-226016 में आयोजित लिखित परीक्षा और वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
सीनियर कंसल्टेंट (आयुर्वेद)/सीनियर रिसर्च फेलो (आयुर्वेद) :
- लिखित परीक्षा और वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 10 अप्रैल 2017
फार्मेसिस्ट (आयुर्वेद) :
- लिखित परीक्षा की तिथि : 11 अप्रैल 2017
ड्राइवर :
- लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा की तिथि : 11 अप्रैल 2017
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) :
- लिखित परीक्षा की तिथि : 12 अप्रैल 2017 को प्रात: 10:00 बजे.
पदों का सार :
- सीनियर कंसल्टेंट (आयुर्वेद) : 01पद
- सीनियर रिसर्च फेलो (आयुर्वेद) : 03पद
- फार्मेसिस्ट (आयुर्वेद) :01पद
- ड्राइवर : 01पद
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) : 01पद
आयु-सीमा :
- सीनियर कंसल्टेंट (आयुर्वेद) : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 65 वर्ष है.
- सीनियर रिसर्च फेलो (आयुर्वेद) : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 35 वर्ष है.
- फार्मेसिस्ट (आयुर्वेद) / ड्राइवर / मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) :इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 27 वर्ष है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation