भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहायक (पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ड्राइव) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम rbi.org.in पर पर देख सकते हैं.
प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्र पर 08 अप्रैल 2018 को आयोजित की गयी थी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार 06 मई 2018 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती अभियान से विभिन्न कार्यालयों में कुल 27 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.
इन पदों के लिए केंद्रीय स्तर पर दो चरणों – प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा और इसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाना है.
उम्मीदवार अपने परीणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं. जिसके बाद उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर भरना होगा. इसके बाद परिणाम का पीडीएफ फाइल ओपन होगी जिसमें उम्मीदवार अपने रीजनल ऑफिस के अनुसार परिणाम देख सकते हैं.
आरबीआइ सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम
Comments