आरबीआई ने असिस्टेंट प्रिलिमिनरी परीक्षा 2016 के लिए परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपने परीक्षा परिणाम आरबीआई की अधिकारिक वेब पार्टल rbi.org.in पर देख सकते हैं.
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए 24 दिसम्बर 2016 को प्रिलिमिनरी परीक्षा का आयोजन किया था. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में उक्त परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए है, अब उन्हें मुख्य परीक्षा पास करनी होगी.
असिस्टेंट भर्ती की 610 रिक्त्तियों के लिए आरबीआई ने आवेदन आमंत्रित किए थे. योग्य स्नातकों से 28 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
उम्मीदवारों का चयन तीन-चरण की भर्ती प्रक्रिया - प्रिलिमिनरी परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा.
मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों की रीज़निंग, अंग्रेज़ी भाषा, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता और कम्प्यूटर ज्ञान की जांच की जाएगी. आरबीआई की इस मुख्य परीक्षा में प्रत्येक 01 अंक के 200 प्रश्न होंगे और समय अवधि 02 घंटे होगी.
दोनों प्रिलिमिनरी और मुख्य परीक्षाओं के लिए ऋणात्मक अंकन होगा, और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1/4 अंक काटे जायेंगे.
जो उम्मीदवार आरबीआई प्रिलिमिनरी और आरबीआई मुख्य परीक्षा, दोनों में पास होंगे, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार कुल 25 अंकों का होगा.
आरबीआई (प्रिलिमिनरी) परिणाम को कैसे देखें?
उम्मीदवार आरबीआई के अधिकारिक पोर्टल पर जायें.
कैरियर सेक्शन पर जायें.
आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा परिणाम 2016 पर क्लिक करें.
परिणाम सूची को डाउनलोड करें.
उम्मीदवार अपने परिणाम नीचे दिए गए लिंक या आरबीआई के अधिकारिक पोर्टल से देखें. मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया जाएगा या अधिकारिक साइट पर अधिकारिक अधिसूचना जारी की जायेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation