उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. उलेखनीय है कि इससे पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान कई उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाये थे. योगी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना अपनी सरकार की प्राथमिकताओं में गिनाया है. उत्तर प्रदेश की नए सत्तारूढ़ योगी सरकार ने आते ही अपने चुनाव पूर्व किये वादे को पूरा करने की राह में अपना कदम बढ़ा दिया है. सत्ता में आते ही सरकार ने एक बड़े फैसले के तहत राज्य में चल रही कई नियुक्ति प्राक्रिया को रद्द कर दिया है. रद्द किये गए नौकरियों में से दो के तो साक्षात्कार भी चल रहे थे और अन्यों के साक्षात्कार लिए जाने अभी शेष थे.
आइये जानते हैं कौन कौन सी वो भर्तियाँ है जिसपर योगी सरकार ने लगायी है रोक.
आने वाले साक्षात्कार पर रोक-
- प्रवक्ता यांत्रिकी अभियंत्रण के 144 पदों के लिए 27 मार्च से 16 मई के बीच साक्षात्कार होना प्रस्तावित था.
- अग्निशमन अधिकारी- 3 पदों पर 27 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- मुख्य अग्निशमन अधिकारी- एक पद के लिए 27 मार्च को साक्षात्कार होना था.
- शोध सहायक अभियंत्रण 3 पदों के लिए 28 से 29 मार्च के बीच साक्षात्कार आयोजित होना था.
- प्रवक्ता माइक्रोबायोलॉजी 19 पदों के लिए 28 मार्च से 30 मार्च के बीच साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- प्रवक्ता भौतिकी- 10 पदों के लिए 29 व 30 मार्च को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
- प्रवक्ता प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग- 7 पदों के लिए 30 व 31 मार्च को साक्षात्कार लिया जाना था.
- प्रवक्ता संगीत 3 पद के लिए 31 मार्च को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
- व्यवस्थाधिकारी राज्य संपत्ति विभाग- 3 पदों के लिए 3 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- उप-क्रीडाधिकारी- 01 पद के लिए 3 अप्रैल को साक्षात्कार होना था.
- प्रवक्ता ब्लड बैंक- 14 पदों के लिए 19 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- कर्मशाला अनुदेशक- 3 पद के लिए 6 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- अनुदेशक पाक शाला- 02 पद के लिए 16 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- प्रवक्ता शालाक्य- 01 पद के लिए 10 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था.
- प्रोफेसर शालाक्य तंत्र- 01 पद के लिए 10 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाना था
- क्रीडाधिकारी- 10 पदों के लिए 12 व 13 अप्रैल को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था
- प्रवक्ता फिजियोलॉजी- 18 पदों के लिए 20 अप्रैल को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
- रीडर कौमार्य- 02 पदों के लिए 21 अप्रैल को साक्षात्कार प्रश्तावित था.
- प्रवक्ता एपिडेमोलोजिस्ट- 03 पदों के लिए 24 अप्रैल को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
- प्रवक्ता डायट हिंदी- 76 पदों के लिए 25 अप्रैल से 24मई के बीच साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
- प्रवक्ता फर्मोकोलॉजी- 13 पदों के लिए 4 व 5 मई को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
- कुलसचिव के 3 पद के लिए 5 मई को साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था.
उपर्युक्त आने वाले साक्षात्कार पर रोक के साथ साथ बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लिए चल रही भर्तियां भी रोक दी गई हैं. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से नियुक्तियां प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश दिया है. इस कदम से करीब 80 हजार भर्तियां प्रभावित हो रही हैं.
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापक, 4000 उर्दू विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती चल रही थी. इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32022 अंशकालिक अनुदेशकों की भी भर्ती चल रही थी.
नीचे वही भर्ती अधिसूचनाएँ हैं जिनका हमने प्रकाशन भी किया था एवं जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया पर अब रोक लगा दिया गया है:-
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् ने सहायक शिक्षक (उर्दू भाषा) के 4000 पदों हेतु निकाली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् ने सहायक शिक्षकों के 12460 पदों हेतु निकाली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग, इलाहाबाद में 9342 सहायक शिक्षकों के लिए निकली वेकेंसी
यूपी में इंस्ट्रक्टर के 32,500 पदों पर बम्पर बहाली, करें 11 नवंबर तक आवेदन
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के साथ साथ अन्य भर्ती संगठनों की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाये जा रहे थे. यहाँ तक की युवाओं ने नियुक्ति प्रक्रिया में बढ़ रही अनियमितताओं की तरफ माननीय प्रधानमंत्री का भी ध्यान ज्ञापन सौंपकर आकर्षित करने का प्रयास किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation