उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद ने राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत राजकीय हाई स्कूल और अन्य रजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी) ग्रेड के पुरुष और महिला उम्मीदवारों से कुल 9342 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.upseat.in पर 26 जनवरी, 2017 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारभिक तिथि: 26 दिसंबर, 2016
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जनवरी, 2017 को रात 11.59 बजे तक
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2017
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में पदों का विवरण:
• सहायक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी) ग्रेड: 9342 कुल पद
- पुरुष शिक्षकों हेतु कुल पद: 4463
- महिला शिक्षकों हेतु कुल पद: 4879
विषयों का विवरण:
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू, जीव विज्ञान, संस्कृत, कला, संगीत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि. उम्मीदवारों उक्त विषयों के अनुसार निर्धारित पदों का विवरण नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
सहायक शिक्षक के पदों के लिए वेतनमान:
पुरुष/ महिला सहायक शिक्षक: रु.9300-34800 + ग्रेड वेतन रु.4600/-
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में सहायक शिक्षक के पदों हेतु आयु सीमा (1 जुलाई, 2016 को): 21 – 40 वर्ष (सभी आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.)
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में सहायक शिक्षक के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो अथवा समकक्ष योग्यता हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में सहायक शिक्षक के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
• सामान्य एवं पिछड़ी जाति के उम्मीदवार: रु. 100/-
• एससी/ एसटी उम्मीदवार: रु, 40/-
• विकलांग उम्मीदवार: शून्य
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में सहायक शिक्षक के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.upseat.in पर 26 जनवरी, 2017 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation