राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) ने सीनियर और जूनियर रेजिडेंट सहित अन्य 90 पदों के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 02 और 03 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि
सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट : 02 और 03 मार्च 2017
रिक्तियों का विवरण
- सीनियर रेजिडेंट (कार्डिएक सर्जरी / एनेस्थीसिया ): 09 पद
- सीनियर रेजिडेंट (कार्डियोलॉजी): 08 पद
- सीनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल हेमेटोलोजी ): 04 पद
- सीनियर रेजिडेंट (क्रिटिकल केयर): 04 पद
- सीनियर रेजिडेंट (इंडो क्रायोनोलोजी / गैस्ट्रोएंटरोलॉजी / जी आई सर्जरी / माइक्रोबायोलॉजी): 05 पद
- सीनियर रेजिडेंट (नेफ्रोलोजी / पल्मोनोलोजी / रेडियोलॉजी / थोरकिक / युरोलोजी/ वी सर्जरी): 22 पद
- सीनियर रेजिडेंट (पैथोलॉजी / बायो केमिस्ट्री / ब्लड बैंक): 08 पद
- जूनियर रेजिडेंट: 30 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थीसिया): इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट द्वारा मान्यताप्राप्त मेडिकल योग्यता होना चाहिए, साथ ही पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
सीनियर रेजिडेंट : 40 वर्ष तक
जूनियर रेजिडेंट: 30 वर्ष तक
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपने आवेदन के साथ 02 और 03 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निम्न वेन्यू पर उपस्थित हो सकते हैं-प्रशासनिक ब्लॉक नम्बर-7, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ताहिरपुर, दिल्ली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation