RPSC EO RO Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी के कारण ही राजस्व अधिकारी ग्रेड ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV परीक्षा, 2022 को रद्द कर दिया गया है. अब ये परीक्षा भविष्य में पुन: आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा की नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं. अब ये परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी.
जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी उपरान्त राजस्व अधिकारी ग्रेड ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) निरस्त। समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा
आयोग द्वारा दिनांक 14.05.2023 को 111 पदों हेतु आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 में 1,96,483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी सम्मिलित थे।
RPSC EO RO Exam 2022 Cancel Notice PDF
इस परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल के सबूत मिले थे। जिसके कारण लम्बे समय से अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. एसओजी की जांच में इन गड़बड़ियों की पुष्टि हुई थी। इस मामले में अब 17 गिरफ्तारियां हो चुकी है। जिसके आधार पर आयोग ने परीक्षा रद्द का निर्णय लिया है. जल्द ही आयोग परीक्षा की नई तारीखें जारी करेगा. इस परीक्षा में लगभग 2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation