राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पूर्व में अधिसूचित उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2018 तक बढ़ा दी है. साथ ही अब ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 22 सितम्बर 2018 तक किया जा सकेगा. हाल ही में आयोग ने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथि 21 सितम्बर तक बढ़ाई थी जो अब 22 सितम्बर 2018 कर दी गई है.
इससे पहले जारी की गई अधिसूचना के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पूर्व में अधिसूचित उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के 330 पदों हेतु ऑनलाइन संशोधन तिथि बढ़ा दी थी. इससे पूर्व इन पदों हेतु ऑनलाइन संशोधन 14 सितम्बर 2018 तक किया जाना था, अब उम्मीदवार sso id के माध्यम से 22 सितम्बर 2018 तक संशोधन कर सकते हैं. इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पूर्व में अधिसूचित उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के 330 पदों हेतु अंतिम तिथि बढ़ाकर 08 अगस्त 2018 कर दी थी. इससे पूर्व संशोधन में यह 31 मई 2018 की गई थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने टीएसपी और गैर टीएएसपी क्षेत्र, राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवी नियम के तहत लिपिकवर्ग और चतुर्थ श्रेणी सेवा के तहत उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए 08 अगस्त 2018 तिथि निर्धारित की थी. आयोग ने ऑनलाइन संशोधन की तिथि 09 अगस्त 2018 से 15 अगस्त 2018 तक निर्धारित की थी. 17 सितम्बर को जारी अधिसूचना के अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2018 तक बढ़ा दी है. साथ ही अब ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 22 सितम्बर 2018 तक किया जा सकेगा.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 05/एसआई-पीसी/परीक्षा/2016-17
महत्वपूर्ण तिथि:
सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 सितंबर 2018
सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2018
आवेदन में ऑनलाइन आवेदन संशोधन की तिथि: 22 सितम्बर 2018
पदों का विवरण:
• उप निरीक्षक- 216 पद
• प्लाटून कमांडर- 114 पद
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देखें.
योग्यता मानदंड:
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री. राजस्थानी संस्कृति के साथ हिंदी की जानकारी. उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वेतनमान: रनिंग पे बेंड- (9300-3400) ग्रेड पे रू. 4200/-
आयु सीमा: 20 - 25 वर्ष
उम्मीदवार छूट संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की बेवसाइट http://www.rpsc.rajsthan.giv.nic पर क्लिक करें.
17 सितम्बर को जारी संशोधन तिथि शुद्धि पत्र-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation