वर्ष 2016 का सर्वाधिक प्रतीक्षित परिणाम अंतत: घोषित हो गया. जी हाँ, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने बहुत विलम्ब के बाद अंतत: आरआरबीएनटीपीसी परिणाम 2016 घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करके देख सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, आरआरबीएनटीपीसी परिणाम 2016 में विलंब 74 शिफ्टों में हुई विश्व की विशालतम ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण उसकी गहन जाँच-प्रक्रिया के चलते हुआ था. रेलवेभर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 18252 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पदों की भर्ती के लिए विभिन्न केंद्रों/अंचलों में मार्च/अप्रैल/मई 2016 में आयोजित की थी.
18252 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पदों की भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2016 के लिए लगभग 93 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से शॉर्टलिस्ट किए गए 56 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठे. अंतिम भर्ती-प्रक्रिया के लिए आरआरबी कौशल-परीक्षा, अभिवृत्ति-परीक्षा आयोजित करने और और दस्तावेज-सत्यापन के लिए तिथियाँ निर्धारित करेगा. भारती-पद्धति विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग है, अर्थात कनिष्ठ लेखा सहायक, वरिष्ठ लिपिक और वरिष्ठ टाइमकीपर के पदों के लिए आरआरबीटाइपिंग कौशल-परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि सहायक स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक सहायक के पदों के लिए अभिवृत्ति-परीक्षा आयोजित की जाएगी.
टाइपिंग परीक्षा में अभ्यर्थियों को अंग्रेजीटाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द टाईप करना आवश्यक है. टाइपिंग परीक्षा और अभिवृत्ति-परीक्षाके बाद अभ्यर्थियों के चयन को अंतिम रूप देने के लिए अंतिम कदम दस्तावेज-सत्यापन का होगा. दस्तावेज-सत्यापन में पैनल के समक्ष जन्म-प्रमाणपत्र, अंक-पत्र, आईडी प्रूफ आदि जैसे समस्त आवश्यक मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अपेक्षित है.
आरआरबीएनटीपीसी परिणाम 2016 के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आरआरबीएनटीपीसी परिणाम 2016: ज़ोन-वाइज आंसर की एवं संभावित कट-ऑफ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation