RSMSSB Mahila Supervisor Answer Key 2024: राजस्थान महिला सुपरवाइजर परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई है. जारी नोटिस के अनुसार, बोर्ड द्वारा दिनांक 07-09-2024 को आयोजित परीक्षा पर्यवेक्षक (Supervisor) (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती-2024 (परीक्षा कोड: X31) का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी/किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 18- 10-2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 20-10-2024 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं। “
RSMSSB Mahila Supervisor Answer Key 2024 डाउनलोड लिंक
RSMSSB Mahila Supervisor Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करें ?
- RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब, होमपेज पर, “उम्मीदवार कॉर्नर” पर क्लिक करें और आपको विकल्पों की एक श्रृंखला दिखाई देगी।
- अब, आपको अंत में दिए गए “उत्तर कुंजी” या “प्रश्न पत्र” बटन पर क्लिक करना होगा।
- उत्तर कुंजी बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको “पर्यवेक्षक (महिला) 2024: प्राथमिक कुंजी” नामक एक विकल्प मिलेगा।
- उसके बाद, उत्तर कुंजी पीडीएफ खुल जाएगी और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation