सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022: सैनिक स्कूल चंद्रपुर (महाराष्ट्र) ने टीजीटी हिंदी, पीजीटी अंग्रेजी, पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी केमिस्ट्री, पीजीटी मैथमेटिक्स, पीजीटी बायोलॉजी, पीजीटी कंप्यूटर साइंस, लैब असिस्टेंट फिजिक्स, लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री, लैब असिस्टेंट बायोलॉजी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2022
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 रिक्ति विवरण:
- टीजीटी हिंदी - नियमित - 01 ओबीसी
- PGT अंग्रेजी - नियमित - 01 UR
- PGT फिजिक्स नियमित - 01 UR
- PGT केमिस्ट्री - नियमित - 01 UR
- PGT मैथमेटिक्स - नियमित - 01 UR
- PGT बायोलॉजी - नियमित - 01 UR
- पीजीटी कंप्यूटर साइंस - नियमित - 01 ओबीसी
- LAB असिस्टेंट फिजिक्स - नियमित -01 UR
- लैबअसिस्टेंट केमिस्ट्री - नियमित -01 ओबीसी
- LAB असिस्टेंट बायोलॉजीन - नियमित -01 UR
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
TGT हिंदी - स्नातक के दौरान सभी तीन वर्षों में कम से कम 50% अंकों के साथ हिंदी में स्नातक की डिग्री और कुल मिलाकर 50% अंक होने चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या चार वर्षीय B.A.Ed.एवं सीटीईटी / एसटीईटी / नेट / एसएलईटी पास होना चाहिए.
PGT फिजिक्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स / एप्लाइड फिजिक्स में कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या फिजिक्स / एप्लाइड फिजिक्स में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से दो वर्षीय एकीकृत पोस्ट ग्रेजुएट एम.एससी (एमएससी एड) एवं सीटीईटी / एसटीईटी / नेट / एसएलईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण की क्षमता होनी चाहिए.
PGT मैथमेटिक्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स /एप्लाइड मैथमेटिक्स में कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या मैथमेटिक्स /एप्लाइड मैथमेटिक्स में दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन M.Sc. एवं सीटीईटी / एसटीईटी / नेट / एसएलईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए. अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण की क्षमता.
PGT बायोलॉजी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बॉटनी या जूलॉजी में जूलॉजी या बॉटनी के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिये. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या बॉटनी में ग्रेजुएट के साथ जूलॉजी में मास्टर डिग्री. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. लैब असिस्टेंट फिजिक्स - विषय में इंटरमीडिए या समकक्ष योग्यता.
लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री - साइंस विषय में इंटरमीडिएट या समकक्ष.
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी - साइंस विषय में इंटरमीडिएट या समकक्ष.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 आयु सीमा:
टीजीटी हिंदी - 21 से 35 वर्ष
PGT अंग्रेजी - 21 से 40 वर्ष
पीजीटी फिजिक्स - 21 से 40 वर्ष
PGT केमिस्ट्री - 21 से 40 वर्ष
PGT मैथमेटिक्स - 21 से 40 वर्ष
पीजीटी बायोलॉजी - 21 से 40 वर्ष
पीजीटी कंप्यूटर साइंस - 21 से 40 वर्ष
LAB असिस्टेंट फिजिक्स - 21 से 35 वर्ष
LAB असिस्टेंट केमिस्ट्री -21 से 35 वर्ष
LAB असिस्टेंट बायोलॉजीन - 21 से 35 वर्ष
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 वेतन:
टीजीटी - रु. 44,900/-
PGT - रु. 47, 600/-
लैब असिस्टेंट - रु. 25, 500/-
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 चयन मानदंड:
चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे यानी लिखित परीक्षा, कक्षा प्रदर्शन और साक्षात्कार.
Download Sainik School Chandrapur Recruitment 2022 Notification
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं. फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने हैं
(ए) आधार कार्ड
(बी) जाति प्रमाणपत्र
(सी) तारीख के साथ फोटो
(डी) उम्मीदवार के हस्ताक्षर
(ई) सरकारी कर्मचारी/सार्वजनिक क्षेत्र के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र
(च) प्रासंगिक शैक्षणिक प्रमाण पत्र.
सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2022 आवेदन शुल्क:
जनरल/ओबीसी - रु. 500/-
एससी/एसटी- रु. 250/-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation