भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 06 एडवाइजर एवं चीफ ऑफिसर (सुरक्षा) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 दिसंबर 2016तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :20 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 06
एडवाइजर : 05
चीफ ऑफिसर (सुरक्षा) : 01
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
परामर्शदाता :अभ्यर्थी न्यूनतम उप पुलिस अधीक्षक के रैंक का सेवानिवृत्त आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी होना चाहिए और उसने सतर्कता/आर्थिक अपराध/साइबर अपराध विभागों में कार्य किया हो/ये विभाग सँभाले हों. अभ्यर्थी को अपने सेवा-काल में सतर्कता कार्य के संचालन/पर्यवेक्षण का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
मुख्य अधिकारी (सुरक्षा) :अभ्यर्थी ने सेना में ब्रिगेडियर के रूप में या थलसेना/वायुसेना में उसके समकक्ष रैंक में या आईजीरैंक के पुलिस अधिकारी या पैरामिलिटरी फोर्सेज में समकक्ष अधिकारी के रूप में कार्य किया हो या कर रहा हो. अधिकारी 31 दिसंबर 2016 से पहले विमुक्त या सेवानिवृत्त हुआ हो. लड़ाकू शाखा के अधिकारियों को वरीयता दी जाएगी.
अधिकतम आयु-सीमा :
परामर्शदाता :65 वर्ष
मुख्य अधिकारी (सुरक्षा) :57 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में “सीआरपीडी, भारतीय स्टेट बैंक” के पक्ष में मुंबई में देय डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक के माध्यम से रु.600/- के साथ 20 दिसंबर2016 तक sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation