एस.एच.के.एम. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हरियाणा ने सीनियर रेजीडेंट व डेमॉन्सट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
- रोजगार समाचार सप्ताह एवं विज्ञापन सं.: एसएचकेएम/भर्ती/18/06
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि: प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को
पदों का विवरण
सीनियर रेजीडेंट्स – 39 पद
- जनरल मेडिसीन – 08 पद
- पीडियाट्रिक्स – 03 पद
- टीबी एवं चेस्ट – 02 पद
- साइक्रियाट्री – 02 पद
- जनरल सर्जरी – 06 पद
- ऑर्थोपेडिक्स – 02 पद
- ईएनटी – 01 पद
- ऑप्थॉल्मोलॉजी – 01 पद
- एनेस्थीसिया – 07 पद
- ऑब्स. एवं गाइनी – 04 पद
- रेडियो डाइग्नोसिस – 03 पद
डेमॉन्सट्रेटर्स – 27 पद
- एनाटॉमी – 03 पद
- फिजियोलॉजी – 03 पद
- बॉयोकेमिस्ट्री – 05 पद
- फार्मेकोलॉजी – 02 पद
- पैथोलॉजी – 05 पद
- माइक्रोबायोलॉजी – 04 पद
- फोरेंसिक मेडिसीन – 03 पद
- कम्यूनिटी मेडिसीन – 02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर रेजीडेंट्स: एमसीआइ से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान / यूनिवर्सिटी से सम्बंधित स्पेशियालिटी में पीजी डिग्री (एमडी/एमएस)
- डेमॉन्सट्रेटर्स: एमसीआइ से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान / यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री.
आयु सीमा
सामान्य: 40 वर्ष
अनुभव
- संबंधित क्षेत्र में आवश्यक अनुभव.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को इस पते पर भेजें – डायरेक्टर ऑफिस, शहीद हसन खान मेवाती, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (मेवात).
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation