जानिए वो लक्षण जो बताते हैं कि आपका बेस्ट फ्रेंड अब आपका बेस्ट फ्रेंड नहीं रहा

Oct 24, 2017, 12:34 IST

स्कुल में अपने सीट पार्टनर से लेकर कॉलेज के साथी तक आप हमेशा किसी एक व्यक्ति को अपने पक्ष में पाएंगे लेकिन बदलते दौर में ये लोग भी समय पड़ते आपका साथ छोड़ देते हैं.

Signs that your best friend is not your best friend anymore!
Signs that your best friend is not your best friend anymore!

स्कुल में अपने सीट पार्टनर से लेकर कॉलेज के साथी तक आप हमेशा किसी एक व्यक्ति को अपने पक्ष में पाएंगे लेकिन बदलते दौर में ये लोग भी समय पड़ते आपका साथ छोड़ देते हैं. यह बात सही है कि हम आप में से कोई भी अपने बेस्ट फ्रेंड से ऐसे बर्ताव की उम्मीद नहीं रखता लेकिन बदलते समय का यह तकाजा है कि बड़ी शांति पूर्वक इन बातों को बड़ी आसानी से समझकर आगे बढ़ जाने में ही भलाई प्रतीत होती है. कुछ मामलों में लोग इन चीजों को नहीं समझ पाते और अंततः अपने प्रिय दोस्त के बदलते व्यवहार से दुखी होते हैं.लेकिन बेहतर यही है कि दुखी होने से पहले ही आप अपने प्रिय दोस्त में आ रहे बदलाव को समझ ले तथा इस बात को मानसिक रूप से मानने के लिए तैयार हो जाएँ कि अब आपका बेस्ट फ्रेंड पहले जैसा नहीं रहा. यहाँ यह जानने के लिए कि अब आपका बेस्ट फ्रेंड बेस्ट फ्रेंड नहीं रहा, कुछ उक्तियां दी गयी हैं

संघर्षों के समाधान को अब कोई प्राथमिकता नहीं देना

एक अच्छी, स्थायी दोस्ती के लिए यह अनिवार्य है कि आप अपने रिश्ते में छोटे मोटे संघर्षों को भी नहीं आने देते हैं. अगर कभी कभी ऐसी स्थिति आ भी जाए तो आप दोनों मिलकर बड़ी आसानी से उन उलझनों से निजात पाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब आपका मित्र अब इन संघर्षों के समाधान में रूचि लेना बंद कर दे तो समझ लीजिये की पहले जैसा लगाव अब उसे आपसे नहीं रहा. इससे पहले आप अपने दोस्त के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि अपने स्वस्थ्य सबंध को बनाये रखने के लिए हम कभी भी अपने बीच किसी ग़लतफ़हमी को नहीं पलने देंगे तथा अगर आ भी गयी तो बातचीत कर उसका हल ढूंढ लेंगे. लेकिन जब ऐसी बात नहीं होती तथा आपका दोस्त समस्याओं के समाधान में रूचि लेना कम कर देता है,तो समझ लीजिये कि अब वह पहले जैसा नहीं रहा तथा रिश्ते में जरुर थोड़ी खटास आ गयी है.  

अब आप उससे मिलने के लिए बेक़रार नहीं रहते

याद कीजिये उन दिनों को जब आप अपने दोस्त से मिलने के लिए अपने व्यस्त दिनचर्या में से भी कुछ समय निकाल लिया करते थे तथा उससे अपनी बाते शेयर करने के बाद ही आपको चैन मिलती थी.  लेकिन अचानक सब कुछ बदल सा गया हो. अब आपको उससे मिलने की बेचैनी नहीं तथा आप उससे अपनी सारी बातें शेयर भी करना नहीं चाहते हैं तो समझ लीजिये रिश्ते में दूरियों ने अपनी जगह बना ली है. आपके हैंग आउट सेशन कैचअप सेशन में बदल गए हों तथा अब आपके पास किसी चीज पर चर्चा करने के लिए पर्याप्त समय हो.

जब आप किसी और के माध्यम से उसकी अधिकांश बातों को जानते हों

यह बात हमेशा चौकाने वाली होती है कि आप अपने प्रिय मित्र की किसी बात को किसी और के जरिये जानते हैं. जब कभी भी ऐसा होने लगे तो समझ लेना चाहिए की अब रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा. कभी कभी ऐसा होता है कि जो लोग आप दोनों को जानते हैं, वो यही समझते हैं कि अमुक बात की जानकारी आपको है लेकिन आप यह जानकर स्वयं दुखी होते हैं. अतः ऐसी परिस्थितियों के आने पर यह स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि अब रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा.

आप दोनों के बीच एक अनकही प्रतियोगिता का होना

वस्तुतः स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा या प्रतियोगिता व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती है लेकिन जब यह प्रतियोगिता ईर्ष्या का कारण बन जाए तथा वो आपको नीचा दिखाने कि कोशिश करने लगे तो समझ लीजिये अब पहले वाली बात नहीं रही. लेकिन अगर हमेशा आप दोनों के बीच कुछ अनकही प्रतियोगिता बनी रहे तथा लगातार यह साबित करने की आवश्यक्ता पड़े कि आप एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं एवं  समय के साथ इसमें कड़वाहट आ गयी है, तो अब मान कर चलिए कि रिश्ता टूटने के कगार पर है.

उसके साथ अकेले रहना अब अजीब लगता हो

यदि बहुत सारे लोगों के बीच उसके साथ रहने पर कोई असर नहीं पड़ता तथा ज्योंही आप अकेले होते हैं आपके पास उससे साझा करने के लिए कुछ भी नहीं होता है. जब आप ऐसे हालातों से परहेज करना शुरू कर देते हैं कि आपको उसके साथ कुछ समय अकेले बीताना पड़ सकता है.

अब आप उसके जन्मदिन की योजना नहीं बनाते हैं

बहुत लम्बे समय से आप उसके जन्म दिन की योजनायें बनाया करते थे तथा उसे सरप्राइज गिफ्ट भी दिया करते थे. लेकिन अब जब उसका जन्म दिन आ गया या बीत गया और आपको पता तक नहीं चला की किसने योजना बनायी तथा इससे आपको कोई फर्क भी नहीं पड़ता तो समझ लीजिये की रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा.

सिर्फ औपचारिकता वश हेलो हाय कहना

अब आपका दोस्त आपकी आवाज सुनने के लिए आपको कॉल नहीं करता है. कभी भी चाहे आधी रात हो या कक्षाओं के बीच आपको कॉल करने की प्रवृति पर उसने लगाम लगा दिया हो, तो समझ लीजिये कि अपनी बातों को शेयर करने के लिए उसके पास कोई और भी है और अब आपका उसके जीवन में वो महत्व नहीं रहा. यदि आपको वो कभी भी फोन करने में संकोच करने लगे, तो समझ लीजये कि वो आपका बेस्ट फ्रेंड नहीं हो सकता है.

निष्कर्ष

यदि ये सारी चीजें आपके जीवन में घटित होने लगीं तो समझ लीजिये कि आपके अमिट दोस्ती का प्रतिबिम्ब कुछ धुंधला पड़ गया है. अगर ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो रही है तो बेहतर होगा कि अपने बीच के अंतर को पाटकर दोस्ती को बरकरार रखें अन्यथा उसे तोड़ने में भी कोई बुराई नहीं है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News