Sports Authority of India (SAI) Recruitment 2019: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), दिल्ली ने जूनियर कंसल्टेंट एवं यंग प्रोफेशनल के पोस्टों पर Recruitment के लिए Notification जारी किया है.
Eligible Candidates इन पोस्टों के लिए 4 नवंबर 2019 को conduct किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. SAI द्वारा कुल 5 वेकेंसी को fill करने के लिए यह Notification जारी किया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का Law में डिग्री प्राप्त Candidates के पास सुनहरा मौका है.
भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के तहत विभिन्न कार्यक्षेत्रों / विभागों के लिए कार्यों के विकास एवं निष्पादन के लिए इन पोस्टों पर नियुक्ति Contract के basis पर की जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीख:
• वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 4 नवंबर 2019
SAI दिल्ली रिक्ति का विवरण:
जूनियर कंसल्टेंट (लॉ) - 1 पद
यंग प्रोफेशनल (लॉ) - 4 पद:
शैक्षणिक योग्यता:
जूनियर कंसल्टेंट (लॉ) – Candidates के पास इन पोस्टों पर Apply के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की डिग्री होनी चाहिए.
युवा पेशेवर (लॉ) - Candidates के पास इन पोस्टों पर Apply के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
जूनियर कंसल्टेंट (लॉ) - 45 वर्ष
यंग प्रोफेशनल (लॉ) - 35 वर्ष
वेतनमान:
जूनियर कंसल्टेंट (लॉ) - 75,000 / - 1 लाख रूपये.
यंग प्रोफेशनल (लॉ) - 45,000 / - 60,000 रूपये.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- 23 अक्टूबर 2019: RPSC, UPPCL, PGCIL, JPSC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JSS हॉस्पिटल, दिल्ली भर्ती 2019: 32 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए करें आवेदन
PGIMER चंडीगढ़ भर्ती 2019: सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन
AIIMS भुवनेश्वर भर्ती 2019: 61 सीनियर रेजिडेंट एवं जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 4 नवंबर 2019 को “स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हेड ऑफिस, एंट्री गेट नंबर 10, जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003” में conduct किये जाने वाले Interview में सभी आवश्यक documents के साथ शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation