कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL टियर I परीक्षा 2017 का उत्तर कुंजी (Answer key) जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे एग्जामिनेशन यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर उत्तर कुंजी (Answer key) देख सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इस उत्तर कुंजी (Answer key) पर आपत्ति हो तो वे 12 सितम्बर 2017 शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि SSC द्वारा SSC CGL टियर I परीक्षा 2017 का आयोजन 5 अगस्त से 24 अगस्त के बीच ऑनलाइन मोड के तहत किया गया था. कर्मचारी चयन आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC CGL टियर I परीक्षा 2017 का उत्तर कुंजी (Answer key) जारी किया है. अगर किसी उम्मीदवार को दिए गये किसी उत्तर में आपत्ति हो तो वे SSC के गाइडलाइन के तहत अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को 100 रूपये का साधारण शुल्क अदा करना होगा.
आपको बता दें की आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार की जायेगी. जिसकी अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2017 शाम 5 बजे तक है.
SSC CGL टियर I परीक्षा 2017 में 100 प्रश्नों का पेपर हुआ था जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किये गये था. पेपर को 4 भागों में बांटा गया था जिसमें प्रत्यके में 25 प्रश्न शामिल किये गये था. SSC CGL टियर I परीक्षा 2017 का परिणाम भी संभवतः अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.
SSC CGL टियर I परीक्षा 2017 उत्तर कुंजी (Answer key)
SSC CGL टियर I परीक्षा 2017: परिणाम जल्द होगा घोषित, चेक करें @ssc.nic.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation