हम सभी ने Super 30 के बारे में सुना है. इसकी स्थापना श्री आनंद कुमार जी ने की थी. देश के 30 ऐसे विद्यार्थी जो IIT JEE की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें एक प्रवेश परीक्षा के जरिए Super 30 में दाखिला दिया जाता है. इसमें विद्यार्थियों को IIT JEE की परीक्षा में आने वाले सभी विषयों को मुफ्त पढ़ाया जाता है. यहाँ विद्यार्थियों का रहना और खाना भी बिलकुल फ्री होता है.
जो भी विद्यार्थी IIT JEE की तैयारी करते हैं उनको तैयारी से पहले और तैयारी के दौरान बहुत सारे प्रश्नों का सामना करना पड़ता है. जिनमें से कुछ प्रश्न निम्नलिखित हैं:
1. IIT JEE के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल कैसे चुनना चाहिए?
3. IIT JEE की तैयारी के लिए कौन सी किताबें सबसे अच्छी होती हैं ?
3. कोचिंग इंस्टिट्यूट के सिलेबस से पीछे रह जाने पर विद्यार्थी को क्या करना चाहिए?
आज हम इस लेख में IIT JEE की तैयारी के दौरान विद्यार्थियों को हमेशा कन्फ्यूज्ड करने वाले प्रश्नों के उत्तर Super 30 के फाउंडर श्री आनंद कुमार द्वारा जानेंगे.
उन्होंने बताया कि IIT JEE की तैयारी के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को अपने मौलिक ज्ञान (Basic Knowledge) पर फोकस करना चाहिए. जैसे अगर किसी विद्यार्थी गणित विषय को पढ़ने में रूचि है, तो उसको गणित विषय के Concepts के बारे में जानना चाहिए है.
इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को IIT JEE की तैयारी के दौरान रट्टा नहीं मारने की भी सलाह दी. विद्यार्थियों को किसी भी कॉन्सेप्ट को पढ़ने के बाद उससे अपने आस-पास के चीजों से जोड़ना चाहिए. विद्यार्थियों को किसी भी कॉन्सेप्ट को समझने के लिए उसकी तह तक जाना चाहिए.
विद्यार्थी Super 30 के फाउंडर श्री आनंद कुमार जी की विडिओ के द्वारा सभी प्रश्नों के जवाब जान सकते हैं. विद्यार्थी इस विडियो को देखने के बाद उनके द्वारा बताये गए टिप्स को अपनी IIT JEE की तैयारी में अपनाकर आने वाली परीक्षा में निश्चित ही अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation