स्टूडेंट्स इस बात से भली-भांति परिचित होते हैं कि कुछ पढ़ते या लिखते समय अगर उन्हें सूटेबल टेबल न मिले तो स्टूडेंट्स को पढ़ने और लिखने में काफी मुश्किल होती है. यहां तक कि राइटिंग स्पीड तेज़ करने के लिए भी एक सूटेबल स्टडी टेबल तो स्टूडेंट्स के पास होना ही चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि स्टूडेंट्स अपने बेड, सोफे या घर या हॉस्टल की किसी शांत जगह में पढ़ना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें अपना स्टडी टेबल ज्यादा सूटेबल नहीं लगता है क्योंकि यह सच है कि आप अपने बेड या सोफे पर तो अपना स्टडी टेबल नहीं रख सकते हैं. आपकी ऐसी ही कुछ परेशानियों को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बढ़िया और सूटेबल स्टडी टेबल्स लेकर आये हैं जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के मुताबिक बड़ी आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आजकल मार्केट में कई किस्म के आकर्षक और पोर्टेबल स्टडी टेबल उपलब्ध हैं और आप निम्नलिखित में से अपने लिए कोई एक स्टडी टेबल खरीद कर अपने घर या हॉस्टल में कहीं भी बैठकर आराम से अपनी स्टडीज़ जारी रख सकते हैं. आइये जानते हैं इन खास स्टडी टेबल्स और उनके किफायती दामों के बारे में इस आर्टिकल में आगे:
गोरेविज़ोन एडजस्टेबल लैपटॉप टेबल/ बेड टेबल/ स्टडी टेबल/ एक्टिविटी टेबल विद ड्राअर (ब्राउन)
यह एक ब्राउन रंग का (लेंथ 600 mm x विड्थ 305 mm x हाइट 203 mm) का प्री-असेंबल्ड टेबल है. यह टेबल आपकी कई जरूरतों को एक साथ पूरा करता है. इस टेबल में बने ड्राअर में आप अपना छोटा-मोटा जरुरी सामान जैसे पेन्स, चाबियां, नोट पेड या कैलकुलेटर रख सकते हैं. इस टेबल की हाइट एडजस्टेबल है और इस टेबल का डिजाइन आकर्षक है. यह टेबल काफी मज़बूत भी है जो बढ़िया लकड़ी से बना हुआ है. इस टेबल को आप फोल्ड करके कहीं भी रख सकते हैं और इस टेबल में आप 15 इंच का लैपटॉप रख कर बड़े आराम से अपना काम कर सकते हैं.
आप यह एडजस्टेबल लैपटॉप टेबल/ बेड टेबल/ स्टडी टेबल/ एक्टिविटी टेबल केवल 879 रुपये में खरीद सकते हैं.
SYGA फोल्डिंग टेबल/ लैपटॉप/ डेस्क/ बेड/ मल्टी फंक्शन होम फोल्डिंग/ स्टूडेंट स्टडी/ मील/ स्मॉल टेबल (ग्रीन)
यह फोल्डेबल टेबल वुड पेनल से बना है जिसे आप कहीं भी आसानी से रख सकते हैं या अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं. आप इस टेबल में लैपटॉप पर काम करने के साथ ही पढ़ाई कर सकते हैं या फिर टीवी देखते समय कुछ खा-पी सकते हैं. इस टेबल का इस्तेमाल पेशेंट्स को ब्रेकफ़ास्ट या मील्स सर्व करने के लिए भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
हार्विक टेबल – मेट विद कप होल्डर, मल्टी पर्पस फोल्डेबल मल्टी यूटिलिटी टेबल
यह टेबल इसलिए बहुत खास है क्योंकि इसकी स्पेशल एल शेप्ड लेग्स किसी भी जगह बड़ी आसानी से एडजस्ट हो जाती हैं. इसका पॉवर कोटेड स्टील फ्रेम है और आप इसे अपने सोफे या बेड के नीचे भी बड़ी आसानी से फोल्ड करके रख सकते हैं. आप इस टेबल का इस्तेमाल अपने बेड, किसी भी कुर्सी या सोफे पर बैठ कर कर सकते हैं. इस टेबल का इस्तेमाल आप रीडिंग, राइटिंग, ईटिंग, पेंटिंग, ड्राइंग जैसे कई कामों में बखूबी कर सकते हैं.
जल्दी करें! हार्विक टेबल – मेट विद कप होल्डर, मल्टी पर्पस फोल्डेबल मल्टी यूटिलिटी टेबल सिर्फ 1299 रुपये में खरीद लें.
मंत्र (लार्ज साइज़) VPN05LT फोल्डेबल पोर्टेबल लैपटॉप, स्टडी, बेड टेबल (ब्लू)
यह टेबल हरेक परिवार या घर के लिए एक काफी जरुरी आइटम है. इस टेबल को आप रीडिंग, राइटिंग, प्लेयिंग के लिए अपने बेड पर रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टेबल ट्रेवलिंग के लिए भी एक बेस्ट आइटम रहेगा क्योंकि इसे आप फोल्ड करके कहीं भी रख सकते हैं और कहीं भी लेकर जा सकते हैं. आप यह टेबल अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं. इस टेबल में 30 किलोग्राम तक भार रखा जा सकता है.
अब देर न करें और मात्र 1247 रुपये में यह मंत्र (लार्ज साइज़) VPN05LT फोल्डेबल पोर्टेबल लैपटॉप, स्टडी, बेड टेबल (ब्लू) खरीद लें.
आप इस तरह के अन्य हेल्पफुल आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर रेगुलरली विजिट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation