अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद खास है जहाँ उनके लिए 3100+ रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. जी हाँ, गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (जीएसआरटीसी) ने ड्राईवर के 2939 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके साथ ही बीईएमएल लिमिटेड बैंगलोर, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) तथा राष्ट्रपति सचिवालय सहित अन्य संगठनों ने भी कई पदों पर भर्ती के लिए आज अधिसूचना जारी किया है.
गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (जीएसआरटीसी) ने 2939 ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मैट्रिक पास युवा जिसके पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस है वह इन पदों के लिए 11 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है.
बीईएमएल लिमिटेड बैंगलोर ने डिप्लोमा ट्रेनर्स, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इंजीनियर सहित अन्य 154 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 21 फरवरी 2017 तक अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने एमटीएस, डीईओ व अन्य 43 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 06, 07, 14 और 15 फरवरी 2017 को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक–कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट मेंटिनेंस, मेकेनिक– रेडियो, ऑडियो, वीडियो सिस्टम एंड एप्लायंसेज और कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 13 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रपति सचिवालय ने एमटीएस के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन भेज सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
मैट्रिक पास के लिए यहां निकली है 2939 वेकेंसी, करें आवेदन gsrtc.in
बीईएमएल में निकली डिप्लोमा ट्रेनर्स सहित अन्य 154 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
एनसीडीसी में एमटीएस, डीईओ व अन्य 43 पदों के लिए ncdc.gov.in पर करें आवेदन
ओएनजीसी द्वारा सेक्रेटेरियल असिस्टेंट समेत 19 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रपति भवन में 15 MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता 12वीं पास
Comments
All Comments (0)
Join the conversation