सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम् है जहाँ आपके लिए 20500+ रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर, विलेज रिसोर्स पर्सन, कांस्टेबल, औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ और विलेज हेल्थ नर्स सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग संगठनों ने वेकेंसी आज घोषित किया है. इन पदों के लिए समय रहते आप अपना आवेदन संबंधित विभाग को भेज दें अन्यथा देरी होने पर आप इतने बड़े अवसर से वंचित हो सकते है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के 17000+ पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचरप्रतियोगी परीक्षा (सीजीटीटीसीई) 2016 हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च, 2017 को शाम 5 बजे तक इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सोशल ऑडिट यूनिट, उत्तर दिनाजपुर ने विलेज रिसोर्स पर्सन के 220 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 09 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने पुलिस विभाग में टेलीकम्यूनिकेशन विंग हेतु कांस्टेबल (पुरुष) के 509 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2017 तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) तमिलनाडु ने औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ और विलेज हेल्थ नर्स के 2804 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
जेएसएससी: ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के 17000+ पदों के लिए सीजीटीटीसीई 2016 हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
तमिलनाडु में निकली औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ के 2804 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation