सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास है जहाँ 1700 से अधिक वेकेंसी की घोषणा की गई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सीआरपीएफ सहित अन्य विभागों में नौकरियों की घोषणा की गई है जिनके लिए आवेदन करना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है.
अगर आप इन वेकेंसियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विभागों में ढेरों नौकरियों की घोषणा की गई है. अधिकांश पदों के लिए पात्रता मानदंड के अंतर्गत 12वीं कक्षा निर्धारित है. यह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है.
हालांकि ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट और सेकेंडरी पास युवाओं के लिए भी ढेरों रिक्तियां मौजूद है. इसके लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार अपना पात्रता मानदंड के अनुसार विभिन्न रिक्तियों का अध्ययन कर उनके लिए आवेदन सुनिश्चित करें.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी), देहरादून, उत्तराखंड ने विभिन्न विभागों में 1767 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 12 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीँ प्रधान मुख्य वन संरक्षक, त्रिपुरा ने फ़ॉरेस्टर के 43 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 फरवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 7 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 13 फरवरी 2017 को आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
पुलिस विभाग में शामिल होने का भी आज का दिन सुनहरा मौका लेकर आया है क्योंकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 7 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 13 फरवरी 2017 को आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
आज के टॉप फाइव जॉब अधिसूचनाएं:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न 1767 पदों के लिए 12 मार्च तक करें आवेदन
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, त्रिपुरा ने फ़ॉरेस्टर के 43 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
भारतीय स्टेट बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक (उत्पाद विशेषज्ञ) के 4 पदों के लिए sbi.co.in पर करें आवेदन
CRPF ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
पवन हंस लिमिटेड द्वारा हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन आमंत्रित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation