उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी), देहरादून, उत्तराखंड ने विभिन्न विभागों में 1767 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 12 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 22 जनवरी, 2017
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च, 2017
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून में विभिन्न पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या – 1767 पद
- जूनियर असिस्टेंट – 29 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर – 2 पद
- प्रयोगशाला सहायक – 9 पद
- फोटोग्राफर – 4 पद
- निरीक्षक (रेशम) – 2 पद
- अधिदर्शक/ प्रदर्शक (रेशम) – 3 पद
- सहकारिता पर्यवेक्षक – 1 पद
- वैयक्तिक सहायक – 12 पद
- आशुलिपिक – 14 पद
- आशुलिपिक ग्रेड – II – 2 पद
- असिस्टेंट राइटर – 59 पद
- डेंटल हाईजिनिस्ट – 39 पद
- वर्गीकरण पर्यवेक्षक (ग्रेडिंग पर्यवेक्षक) – 24 पद
- प्रवर्तन अधिकारी – 75 पद
- प्रवर्तन चालक – 5 पद
- आबकारी अधिकारी – 52 पद
- सहायक अध्यापक (एलटी) – 1214
- मैकेनिक – 20 पद
- टायर एग्जामिनर – 3 पद
- असिस्टेंट स्टोरकीपर – 18 पद
- फिटर मैकेनिक – 26 पद
- जूनियर असिस्टेंट – 15 पद
- स्टेनोग्राफर – 27 पद
- असिस्टेंट अकाउंटेंट – 10 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 1 पद
- तकनीशियन ग्रेड – II – 81 पद
- असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर – 6 पद
- अन्य – 4 पद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून में विभिन्न पदों पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
पद के अनुसार 10 वीं/ 12 वीं कक्षा पास/ ग्रेजुएट/ आईटी. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रु. 300/- (उत्तराखंड राज्य के एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए रु.150/-) के शुल्क और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन अधिसूचना में उल्लिखित पते पर भेज सकते हैं.
यूकेएसएसएससी भर्ती – विस्तृत अधिसूचना – 1
यूकेएसएसएससी भर्ती – विस्तृत अधिसूचना – 2
---
मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस में एएओ के 643 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
डब्ल्यूआईआई, देहरादून में परियोजना वैज्ञानिक एवं अन्य 55 पदों के लिए 12 मार्च तक करें आवेदन
ADA, बंगलोर में वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी एवं अन्य वेकेंसी, 13 मार्च तक करें आवेदन
केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2017 - 2018: ऑल इंडिया वेकेंसी
केनरा बैंक में खिलाड़ी कैडर के जेएमजी स्केल I हेतु क्लेरिकल कैडर/ ऑफिसर कैडर के 20 पद
केनरा बैंक में इकोनॉमिस्ट ग्रेड IV के पद के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
10वीं पास जॉब्स: सफाईवाला, वार्ड सहायिका एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
सैनिक स्कूल नालंदा, बिहार में असिस्टेंट मास्टर (टीजीटी) पद के लिए करें आवेदन
मणिपुर उच्च न्यायालय में डेवलपर और अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट करें आवेदन
टीआईएसएस, हैदराबाद में प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए निकली वेकेंसी
कलेक्ट्रेट, मलकानगिरी में लेडी मैट्रन / जूनियर मैट्रन के 43 पदों के लिए 12 वीं पास करें आवेदन
निफ्ट में एमटीएस व अन्य 38 पद, ग्रेजुएट/ डिप्लोमा होल्डर करें आवेदन
EMRC, रुड़की में प्रॉडक्शन असिस्टेंट पदों समेत 16 वेकेंसी, 10 मार्च तक करें आवेदन
आंध्र प्रदेश मिनरल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 06 मार्केटिंग प्रोफेशनल एवं अन्य पदों के लिए वे
DHFWS, भिवानी में एएमओ व अन्य 18 पदों के लिए करें आवेदन
सीसीआरएएस में एमटीएस और स्टाफ नर्स के 9 पदों के लिए करें आवेदन
आईआईटी, मुंबई में हेल्प डेस्क ऑपरेटर और अन्य 17 पदों के लिए निकली वेकेंसी
कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल पटियाला में 15 वेकेंसी, 10 वीं पास के लिए सुनहरा अवसर
NCLT में स्टेनोग्राफर की 21 वेकेंसी, 11 मार्च तक करें आवेदन
कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला पदों पर है जरुरत, करें शीघ्र आवेदन
एफएसीटी लिमिटेड में तकनीशियन अपरेंटिस के 53 पद, करें आवेदन
सुप्रीम कोर्ट में मौका, जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 57 पदों के लिए करें शीघ्र आवेदन
10वीं पास के लिए 370 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एनआरएचएम राजस्थान में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अवसर, मनोवैज्ञानिक और अन्य 411 पद
इसरो के साथ बनाइये अपना करियर, करें साइंटिस्ट/ इंजीनियर के 87 पदों के लिए आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation