एफएसीटी लिमिटेड (फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर) ने तकनीशियन अपरेंटिस के 53 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार क्रमशः 13 और 14 मार्च 2017 को लिखित परीक्षा के लिए आ सकते हैं.
तकनीशियन अपरेंटिस के लिए कुल 53 पद हैं, कंप्यूटर / सिविल / केमिकल में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार डिप्लोमा एपेंटिस और आईटीआई धारक ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर / सिविल / केमिकल में डिप्लोमा इंजीनियरिंग.
तकनीशियन (ट्रेड) अपरेंटिस, फिटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर में आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र होना चाहिए. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गये लिंक से देखें.
आवेदन कैसे करे:
डिप्लोमा धारक उम्मीदवार 'छात्र' श्रेणी के तहत बोर्ड ऑफ अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग (mhrdnats.gov.in) में ऑनलाइन पंजीकरण करें और आईटीआई / आईटीसी उम्मीदवार अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के क्षेत्रीय निदेशालय के ऑनलाइन वेब पोर्टल ( Ncvtmis.gov.in / apprenticeship.gov.in) में शिक्षुता पंजीकरण के तहत पंजीकरण करें. योग्य उम्मीदवार क्रमश: 13 और 14 मार्च 2017 को 9.30 बजे से (एफएटीटी प्रशिक्षण केंद्र, उद्योगमंडल -683501) में लिखित परीक्षा के लिए आ सकते हैं.
पदों का विवरण:
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस
कंप्यूटर इंजीनियरिंग - 01 पद
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग - 01 पद
सिविल इंजीनियरिंग - 02 पद
केमिकल इंजीनियरिंग - 10 पद
तकनीशियन (व्यापार) अपरेंटिस
फिटर - 22 पद
मशीन - 05 पद
इलेक्ट्रीशियन - 10 पद
प्लम्बर - 02 पद
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन क्वालीफाइंग परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि:
लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि:
13 मार्च 2017 (तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए)
14 मार्च 2017 (तकनीशियन (ट्रेड) अपरेंटिस के लिए)
---
MP व्यापम जॉब्स: पैरामेडिकल की 2964 वेकेंसी, लैब टेक्नीशियन समेत कई रिक्त पद
ADA, बंगलोर में वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी एवं अन्य वेकेंसी, 13 मार्च तक करें आवेदन
केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2017 - 2018: ऑल इंडिया वेकेंसी
कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल पटियाला में 15 वेकेंसी, 10 वीं पास के लिए सुनहरा अवसर
कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला पदों पर है जरुरत, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation