हर रोज़ की तरह आज भी आपको सरकारी नौकरियों में कुछ अच्छे अवसर मिल रहे हैं. आज के दिन -16 नवंबर 2017 - की टॉप 5 सरकारी नौकरियां सेंट्रल रेलवे, आंध्र प्रदेश पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडिया पोस्ट, TSPSC और IOCL जैसे विशेष संगठनों ने निकाली हैं.
जैसे कि आप जानते हैं, ये सभी संगठन प्रतिष्ठित सरकारी संगठन हैं इसलिए उम्मीदवारों को आज पेश किये गये इन सभी जॉब नोटिफिकेश्न्स को अच्छी तरह पढ़ना चाहिये.
सेंट्रल रेलवे स्काउट्स और गाइड्स कोटा के तहत 12 उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए सीनियर सेकेंडरी पास होना आवश्यक पात्रता है. APGENCO ने ट्रेनी जूनियर अकाउंट ऑफिसर के 26 पदों के लिए नौकरी की पेशकश है जिसके लिए अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2017 है. राजस्थान सर्किल के इंडिया पोस्ट में 33 MTS के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इनके अलावा, TSPSC 425 फिजिकल एजुकेशन टीचरों की भर्ती कर रहा है, जिनकी पात्रता मानदंड सीनियर सेकेंडरी और स्नातक की डिग्री है. IOCL ने भी ट्रेड / तकनीशियन अपरेंटिस के 381 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. 10 दिसंबर 2017 इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इन सभी जॉब नोटिफिकेश्न्स के बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से देखी जा सकती है.
आज के दिन -16 नवंबर 2017 - की टॉप 5 सरकारी नौकरियां: महत्वपूर्ण लिंक
सेंट्रल रेलवे भर्ती 2017, स्काउट्स और गाइड्स कोटा के तहत 12 पदों के लिए करें अप्लाई
APGENCO में ट्रेनी जूनियर अकाउंट ऑफिसर की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारतीय डाक, राजस्थान सर्किल ने MTS पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, जल्द करें आवेदन
फिजिकल एजुकेशन टीचर सहित अन्य 425 पदों के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
IOCL, पूर्वी क्षेत्र भर्ती 2017, ट्रेड/ तकनीशियन अपरेंटिस के 381 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation